ETV Bharat / city

करसोग: उद्घाटन से पहले ही दलदल में तब्दील हो गया बाईपास, बारिश ने खोली पीडब्ल्यूडी की कार्यप्रणाली की पोल - करसोग में बाईपास

मंडी जिले के करसोग में बने बाईपास का उद्घाटन होने से (construction of Karsog bypass) पहले ही वह दलदल बन गया. ऐसा इसलिए क्योंकि बारिश की वजह से सड़क पर पानी भर गया. जिससे लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ गए हैं.

construction of Karsog bypass
करसोग में बाईपास
author img

By

Published : Feb 28, 2022, 6:41 PM IST

मंडी: करसोग में हुई भारी बारिश ने लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली की पोल खोल दी है. यहां जोहड़ में स्थित बाल विकास अधिकारी कार्यालय से बरल इमला पुल तक बने जिस बाईपास का उद्घाटन इस सप्ताह विधायक से करवाया जाना था, वह बारिश की वजह से दलदल में बदल गया है. जिस वजह से सोमवार को बाईपास से होकर जा रही कई गाड़ियां दलदल में फंस गईं. जिन्हें लोगों की सहायता से धक्का मारकर (construction of Karsog bypass) निकालना पड़ा.

बारिश का पानी जमा होने से दलदल में तब्दील हुई सड़क पर गाड़ियां भी स्किड हो रही है. ऐसे में बाईपास लोगों की जान के लिए आफत बन गया है. करसोग बाजार में रोजाना लगने वाले ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए लोक निर्माण विभाग ने लाखों रुपए खर्च कर हाल ही में बाईपास का निर्माण कार्य पूरा होने का दावा किया था. जिसका उद्घाटन इसी सप्ताह स्थानीय विधायक से करवाया जाना है. जनता को समर्पित करने से पहले 18 फरवरी को अधिकारियों की टीम ने बाईपास का निरीक्षण भी किया था.

करसोग में बाईपास की दुर्दशा

ऐसे में विपक्षी दल कांग्रेस ने स्थानीय विधायक सहित लोक निर्माण विभाग पर निशाना साधा है. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य निर्मला चौहान का कहना है कि विधानसभा चुनाव को नजदीक आता देकर विधायक जल्दबाजी में ही आधी अधूरी सड़क का उद्घाटन करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा जनता को समर्पित करने से पहले सड़क को पक्का किया जाना चाहिए नहीं तो बारिश में हर वक्त सड़क से गुजरते वक्त दुर्घटना का अंदेशा बना रहेगा.

उन्होंने पीडब्ल्यूडी पर लोगों को गुमराह करने का भी आरोप लगाया है. लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता अरविंद कुमार भारद्वाज का कहना है कि जिस भी जगह पर पानी भर रहा है, यहां सोलिंग और गटका डालकर सड़क की मरम्मत की जाएगी. इस बारे में निर्देश (construction of Karsog bypass) जारी किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: खनेरी अस्पताल पहुंचे हिमकोफेड के चेयरमैन कौल सिंह नेगी, समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

ये भी पढ़ें: ढालपुर में फोरलेन प्रभावितों ने निकाली महारैली, सरकार के प्रति जताया रोष

मंडी: करसोग में हुई भारी बारिश ने लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली की पोल खोल दी है. यहां जोहड़ में स्थित बाल विकास अधिकारी कार्यालय से बरल इमला पुल तक बने जिस बाईपास का उद्घाटन इस सप्ताह विधायक से करवाया जाना था, वह बारिश की वजह से दलदल में बदल गया है. जिस वजह से सोमवार को बाईपास से होकर जा रही कई गाड़ियां दलदल में फंस गईं. जिन्हें लोगों की सहायता से धक्का मारकर (construction of Karsog bypass) निकालना पड़ा.

बारिश का पानी जमा होने से दलदल में तब्दील हुई सड़क पर गाड़ियां भी स्किड हो रही है. ऐसे में बाईपास लोगों की जान के लिए आफत बन गया है. करसोग बाजार में रोजाना लगने वाले ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए लोक निर्माण विभाग ने लाखों रुपए खर्च कर हाल ही में बाईपास का निर्माण कार्य पूरा होने का दावा किया था. जिसका उद्घाटन इसी सप्ताह स्थानीय विधायक से करवाया जाना है. जनता को समर्पित करने से पहले 18 फरवरी को अधिकारियों की टीम ने बाईपास का निरीक्षण भी किया था.

करसोग में बाईपास की दुर्दशा

ऐसे में विपक्षी दल कांग्रेस ने स्थानीय विधायक सहित लोक निर्माण विभाग पर निशाना साधा है. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य निर्मला चौहान का कहना है कि विधानसभा चुनाव को नजदीक आता देकर विधायक जल्दबाजी में ही आधी अधूरी सड़क का उद्घाटन करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा जनता को समर्पित करने से पहले सड़क को पक्का किया जाना चाहिए नहीं तो बारिश में हर वक्त सड़क से गुजरते वक्त दुर्घटना का अंदेशा बना रहेगा.

उन्होंने पीडब्ल्यूडी पर लोगों को गुमराह करने का भी आरोप लगाया है. लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता अरविंद कुमार भारद्वाज का कहना है कि जिस भी जगह पर पानी भर रहा है, यहां सोलिंग और गटका डालकर सड़क की मरम्मत की जाएगी. इस बारे में निर्देश (construction of Karsog bypass) जारी किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: खनेरी अस्पताल पहुंचे हिमकोफेड के चेयरमैन कौल सिंह नेगी, समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

ये भी पढ़ें: ढालपुर में फोरलेन प्रभावितों ने निकाली महारैली, सरकार के प्रति जताया रोष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.