ETV Bharat / city

कैसे होगा रेस्ट: फटे गद्दे...टूटा फर्नीचर, PWD का रेस्ट हाउस बना 'कबाड़ हाउस'

सुंदरनगर-करसोग सड़क मार्ग पर स्थित रोहांडा का पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस रहने का महत्वपूर्ण स्थान है. इसका निर्माण साल1960 में किया गया था. इस रेस्ट हाउस में वीआईपी मूवमेंट भी है, लेकिन पिछले कई सालों से इसके कमरों की संख्या में बढ़ौतरी नहीं हुई है और ना ही फर्नीचर की रिपेयर की गई है.

rest house bad condition in mandi
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Nov 28, 2019, 5:38 PM IST

मंडी: जिला के सुदंरनगर उपमंडल की रोहांडा ग्राम पंचायत में बने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस चौकी की हालत इन दिनों खस्ता हो चुकी है. सालों पुराने इस विश्राम गृह में काफी समय से कोई रंगाई-पुताई का काम नहीं हुआ है. इसके अलावा रेस्ट हाउस की छतों पर की गई सीलिंग, बैड और गद्दे खराब हो गए हैं.

pwd rest house bad condition in mandi
रेस्ट हाउस का फर्नीचर

सुंदरनगर-करसोग सड़क मार्ग पर स्थित रोहांडा का पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस रहने का महत्वपूर्ण स्थान है. इसका निर्माण साल1960 में किया गया था. इस रेस्ट हाउस में वीआईपी मूवमेंट भी है, लेकिन पिछले कई सालों से इसके कमरों की संख्या में बढ़ौतरी नहीं हुई है और ना ही फर्नीचर की रिपेयर की गई है.

pwd rest house bad condition in mandi
रेस्ट हाउस के गद्दे

स्थानीय निवासी देवेंद्र कुमार ने कहा कि पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस चौकी को बने लगभग 49 साल हो गए हैं, लेकिन सरकार ने यहा सिर्फ एक वीआईपी और 2 अन्य कमरें ही बनाए हैं. उन्होंने कहा कि रेस्ट हाउस में लगा फर्नीचर बहुत ही खराब हो चुका है. सरकार रेस्ट हाउस की अभी तक कोई सुध नहीं ली है.

pwd rest house bad condition in mandi
रेस्ट हाउस का फर्नीचर

एसडीओ पीडब्ल्यूडी निहरी चमन सिंह ने बताया कि रेस्ट हाउस चौकी का रेनोवेशन का काम रुक गया है, लेकिन जल्द इसकी मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगले सीजन में विश्राम गृह चौकी की मरम्मत का काम पूरा कर लिया जाएगा. बता दें कि मंडी जिला सीएम का विश्राम गृह है और यहां रेस्ट हाउस की ये दशा लोगों की आखों में खटक रही है.

वीडियो

मंडी: जिला के सुदंरनगर उपमंडल की रोहांडा ग्राम पंचायत में बने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस चौकी की हालत इन दिनों खस्ता हो चुकी है. सालों पुराने इस विश्राम गृह में काफी समय से कोई रंगाई-पुताई का काम नहीं हुआ है. इसके अलावा रेस्ट हाउस की छतों पर की गई सीलिंग, बैड और गद्दे खराब हो गए हैं.

pwd rest house bad condition in mandi
रेस्ट हाउस का फर्नीचर

सुंदरनगर-करसोग सड़क मार्ग पर स्थित रोहांडा का पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस रहने का महत्वपूर्ण स्थान है. इसका निर्माण साल1960 में किया गया था. इस रेस्ट हाउस में वीआईपी मूवमेंट भी है, लेकिन पिछले कई सालों से इसके कमरों की संख्या में बढ़ौतरी नहीं हुई है और ना ही फर्नीचर की रिपेयर की गई है.

pwd rest house bad condition in mandi
रेस्ट हाउस के गद्दे

स्थानीय निवासी देवेंद्र कुमार ने कहा कि पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस चौकी को बने लगभग 49 साल हो गए हैं, लेकिन सरकार ने यहा सिर्फ एक वीआईपी और 2 अन्य कमरें ही बनाए हैं. उन्होंने कहा कि रेस्ट हाउस में लगा फर्नीचर बहुत ही खराब हो चुका है. सरकार रेस्ट हाउस की अभी तक कोई सुध नहीं ली है.

pwd rest house bad condition in mandi
रेस्ट हाउस का फर्नीचर

एसडीओ पीडब्ल्यूडी निहरी चमन सिंह ने बताया कि रेस्ट हाउस चौकी का रेनोवेशन का काम रुक गया है, लेकिन जल्द इसकी मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगले सीजन में विश्राम गृह चौकी की मरम्मत का काम पूरा कर लिया जाएगा. बता दें कि मंडी जिला सीएम का विश्राम गृह है और यहां रेस्ट हाउस की ये दशा लोगों की आखों में खटक रही है.

वीडियो
Intro:मंडी जिला का चौकी विश्राम गृह रो रहा बदहाली के आसू, लेकिन सरकारी तंत्र की आंखे बंदBody:एकर : सीएम जय राम ठाकुर गृह जिला मंडी में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह चौकी की दुर्दशा जगजाहिर हो गई है। सालों पुराने इस विश्राम गृह में काफी समय से कोई रंगाई-पुताई व मरम्मत कार्य नहीं हुआ है। समुचित रखरखाव के अभाव में रेस्ट हाउस बदहाली के आंसू रो रहा है। रेस्ट हाउस की सिलिंग बैड टूटे हुए है और गद्दे खराब हो गए हैं। लेकिन सरकारी तंत्र की लापरवाही के कारण आजदिन तक इस रेस्ट हाउस की दशा में कोई सुधार नहीं हुआ है। बता दें कि सुंदरनगर-करसोग सड़क मार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत रोहांडा का पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस चौकी एक महत्वपूर्ण रहने का स्थान है। इसका निर्माण समुद्र तल से 2246 मीटर की ऊंचाई पर वर्ष 1960 में हुआ था। इस रेस्ट हाउस में काफी ज्यादा वीआईपी मूवमेंट भी है, लेकिन पिछले कई वर्षों से इसके कमरों की संख्या में ना ही कोई बढ़ौतरी हुई है और ना ही फर्नीचर की संख्या में इजाफा हुआ है। समस्या को लेकर स्थानीय निवासी देवेंद्र कुमार ने कहा कि पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस चौकी को बने लगभग 49 वर्ष हो गए हैं, लेकिन इसमें एक वीआईपी और 2 अन्य कमरें हैं। उन्होंने कहा कि आजदिन सरकार द्वारा इस रेस्ट हाउस का दर्जा सरकार द्वारा बढ़ाया नहीं गया है। उन्होंने कहा कि रेस्ट हाउस चौकी में काफी अधिक वीआईपी मूवमेंट होने के बावजूद इसके फर्नीचर के हाल खराब हैं। उन्होंने कहा कि रेस्ट हाउस कई वर्ष पुराने फर्नीचर के सहारे ही चला हुआ है। स्थानीय लोगों ने प्रदेश सरकार से इस रेस्ट हाउस का स्तर बढ़ाने के साथ-साथ नया फर्नीचर व मरम्मत करवाने की मांग की है। Conclusion:बयान :
उधर मामले को लेकर एसडीओ पीडब्ल्यूडी निहरी चमन सिंह ने कहा कि रेस्ट हाउस चौकी की रेनोवेशन का काम अवार्ड हो गया है और बहुत जल्दी इसकी मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी सीजन में यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

बाईट 01 : देवेंद्र कुमार स्थानीय निवासी।

बाईट 02 : चमन सिंंह एसडीओ पीडब्ल्यूडी निहरी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.