मंडी: जिला के सुदंरनगर उपमंडल की रोहांडा ग्राम पंचायत में बने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस चौकी की हालत इन दिनों खस्ता हो चुकी है. सालों पुराने इस विश्राम गृह में काफी समय से कोई रंगाई-पुताई का काम नहीं हुआ है. इसके अलावा रेस्ट हाउस की छतों पर की गई सीलिंग, बैड और गद्दे खराब हो गए हैं.
सुंदरनगर-करसोग सड़क मार्ग पर स्थित रोहांडा का पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस रहने का महत्वपूर्ण स्थान है. इसका निर्माण साल1960 में किया गया था. इस रेस्ट हाउस में वीआईपी मूवमेंट भी है, लेकिन पिछले कई सालों से इसके कमरों की संख्या में बढ़ौतरी नहीं हुई है और ना ही फर्नीचर की रिपेयर की गई है.
स्थानीय निवासी देवेंद्र कुमार ने कहा कि पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस चौकी को बने लगभग 49 साल हो गए हैं, लेकिन सरकार ने यहा सिर्फ एक वीआईपी और 2 अन्य कमरें ही बनाए हैं. उन्होंने कहा कि रेस्ट हाउस में लगा फर्नीचर बहुत ही खराब हो चुका है. सरकार रेस्ट हाउस की अभी तक कोई सुध नहीं ली है.
एसडीओ पीडब्ल्यूडी निहरी चमन सिंह ने बताया कि रेस्ट हाउस चौकी का रेनोवेशन का काम रुक गया है, लेकिन जल्द इसकी मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगले सीजन में विश्राम गृह चौकी की मरम्मत का काम पूरा कर लिया जाएगा. बता दें कि मंडी जिला सीएम का विश्राम गृह है और यहां रेस्ट हाउस की ये दशा लोगों की आखों में खटक रही है.