ETV Bharat / city

कांग्रेस के प्रदर्शन का मामला पहुंचा थाने, नियमों के उल्लंघन को लेकर हुई शिकायत - काग्रेंस प्रवक्ता जय कुमार आजाद

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता जय कुमार आजाद के नेतृत्व में 14 जुलाई को सड़कों की खराब हालत को लेकर किए गए प्रदर्शन का मामला पुलिस के पास पहुंच गया है. डीएसपी सरकाघाट चन्द्रपाल ने बताया कि लोनिवि कार्यलय अधीक्षक की ओर से शिकायत आई है और उस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

PWD Dept lodged complaint
PWD Dept lodged complaint
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 10:46 PM IST

धर्मपुर/मंडीः प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता जय कुमार आजाद के नेतृत्व में 14 जुलाई को सड़कों की खराब हालत को लेकर किए गए प्रदर्शन का मामला पुलिस के पास पहुंच गया है. इसे लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी ने शिकायत दर्ज करवाई है.

बता दें कि 14 जुलाई को एक प्रतिनिधि मंडल लोक निर्माण विभाग के मंडल धर्मपुर पंहुचा था और सड़कों की दशा को सुधारने के लिए प्रदर्शन और मांग से जुड़ा ज्ञापन दिया था. इस पर विभाग की ओर से कार्यलय अधीक्षक प्यारे लाल ने पुलिस थाना धर्मपुर में शिकायत दर्ज करवाई है कि यहां इस प्रतिनिधि मंडल ने अधिशाषी अभियंता के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अधिशाषी अभियंता को कमरे में बंद करने की बात भी कही.

वहीं, आरोप लगाया है कि सरकारी कार्य में बाधा डालने की कोशिश की गई है. बिना अनुमति से धरना प्रदर्शन किया व सोशल डिस्टेंस का कोई ख्याल नहीं रखा गया है. उन्होंने पुलिस को लिखित रूप में शिकायत दी हैं और तथ्य के तौर पर इसकी फुटेज भी दिखाई है.

अधिशाषी अभियंता का कहना है कि वे प्रदर्शन के दौरान कार्यायल में नहीं थें. विभागीय काम के लिए कार्यलय से बाहर गए हुए थे. इस दौरान लोगों ने इकट्ठा होकर बिना सोशल डिस्टेंस के कार्यालय में आए और धरना-प्रदर्शन किया. जिस पर कार्रवाई की जाने की मांग की है.

वहीं, पुलिस ने शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर लिया है. डीएसपी सरकाघाट चन्द्रपाल ने बताया कि लोनिवि कार्यलय अधीक्षक की ओर से शिकायत आई है और उस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला के नवजात बच्चे की हुई मौत: DDU शिमला

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत 1605 मामले स्वीकृतः सीएम जयराम

धर्मपुर/मंडीः प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता जय कुमार आजाद के नेतृत्व में 14 जुलाई को सड़कों की खराब हालत को लेकर किए गए प्रदर्शन का मामला पुलिस के पास पहुंच गया है. इसे लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी ने शिकायत दर्ज करवाई है.

बता दें कि 14 जुलाई को एक प्रतिनिधि मंडल लोक निर्माण विभाग के मंडल धर्मपुर पंहुचा था और सड़कों की दशा को सुधारने के लिए प्रदर्शन और मांग से जुड़ा ज्ञापन दिया था. इस पर विभाग की ओर से कार्यलय अधीक्षक प्यारे लाल ने पुलिस थाना धर्मपुर में शिकायत दर्ज करवाई है कि यहां इस प्रतिनिधि मंडल ने अधिशाषी अभियंता के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अधिशाषी अभियंता को कमरे में बंद करने की बात भी कही.

वहीं, आरोप लगाया है कि सरकारी कार्य में बाधा डालने की कोशिश की गई है. बिना अनुमति से धरना प्रदर्शन किया व सोशल डिस्टेंस का कोई ख्याल नहीं रखा गया है. उन्होंने पुलिस को लिखित रूप में शिकायत दी हैं और तथ्य के तौर पर इसकी फुटेज भी दिखाई है.

अधिशाषी अभियंता का कहना है कि वे प्रदर्शन के दौरान कार्यायल में नहीं थें. विभागीय काम के लिए कार्यलय से बाहर गए हुए थे. इस दौरान लोगों ने इकट्ठा होकर बिना सोशल डिस्टेंस के कार्यालय में आए और धरना-प्रदर्शन किया. जिस पर कार्रवाई की जाने की मांग की है.

वहीं, पुलिस ने शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर लिया है. डीएसपी सरकाघाट चन्द्रपाल ने बताया कि लोनिवि कार्यलय अधीक्षक की ओर से शिकायत आई है और उस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला के नवजात बच्चे की हुई मौत: DDU शिमला

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत 1605 मामले स्वीकृतः सीएम जयराम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.