मंडी: शांति और विकास के लिए हर वर्ष विश्व विज्ञान दिवस मनाया जाता. इसकी स्थापना यूनेस्को(UNESCO) के द्वारा वर्ष 2001 में की गई थी और पहली बार यह दिवस 2002 को मनाया गया था. विश्व विज्ञान दिवस(world science day) के मौके पर वल्लभ राजकीय महाविद्यालय(Vallabh Government College) में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता वल्लभ राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ .वाई पी शर्मा (Principal Dr.YP Sharma)ने की.वहीं ,भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के स्कूल ऑफ़ कंप्यूटिंग एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग(school of computing and electrical engineering) की प्रोफेसर आरती शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस मौके पर कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिताएं भी करवाई गई जिसमें छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया.
प्राचार्य डॉ. वाई पी शर्मा ने कहा कि मनुष्य के जीवन मे विज्ञान, खेल, अनुशासन व अध्यात्म का महत्वपूर्ण योगदान है. देश के नागरिकों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण की दिशा में कार्य करना महत्वपूर्ण है. विज्ञान से प्रगति के रास्ते प्रखर होंगे. उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण व मानवीय मूल्य समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है. इस मौके पर विभिन्न कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई. प्रश्नोत्तरी स्पर्धा में विभूति ठाकुर, लतिका शर्मा व हिमानी के समूह ने प्रथम, सरिता शर्मा, सोमेश वशिष्ठ व प्रिया के समूह ने द्वितीय स्थान व साहिल, रितिका व युगल कुमार के समूह ने तृतीय स्थान अर्जित किया. भाषण प्रतिस्पर्धा मे बीएससी द्वितीय वर्ष के अक्षय ने प्रथम स्थान अर्जित किया. दूसरा स्थान साहिल राणा व तीसरे स्थान भुवनेश्वरी व संध्या शर्मा ने संयुक्त रुप से अर्जित किया.
पोस्टर मेकिंग स्पर्धा में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा मोनिका ठाकुर ने प्रथम स्थान, भुवन कुमार ने द्वितीय व बीएससी तृतीय वर्ष के विद्यार्थी प्रांजल ने तृतीय स्थान अर्जित किया. साइंटिफिक रंगोली स्पर्धा में रीना, रितिका व ईशा के समूह ने प्रथम स्थान, गौरी ,दिव्या व साक्षी के समूह ने द्वितीय स्थान व भावना, मोनिका व नेहा के समूह ने तृतीय स्थान अर्जित किया. बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट स्पर्धा में बीएससी द्वितीय वर्ष की संध्या शर्मा ने प्रथम स्थान, दीक्षा ने द्वितीय स्थान व बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा मुस्कान शर्मा ने तृतीय स्थान अर्जित किया.
इस अवसर पर भौतिकी विभाग की विभागाध्यक्षा प्रोफेसर निशा वैद्य, रसायन शास्त्र विभाग की विभागाध्यक्षा प्रोफेसर देविका वैद्य, जीव विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर जसवंत ठाकुर व वनस्पति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्षा प्रियंका ठाकुर व गणित विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विवेक कपूर विशेष रूप से उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें :CM पैदल चलकर पहुंचे मलाणा गांव, जानिए क्या दी सौगात