सुंदरनगर : दि सुकेत सिने बहुउद्देशीय सहकारी सभा समिति सुंदरनगर में समाज सेवा के कार्य करने वाली संस्थाओं की मदद को आगे आई है. समिति ने सुंदरनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में उपमंडल अधिकारी (ना.) राहुल चौहान के माध्यम से सीनियर सिटीजन होम देहरी को 5100 रुपये प्रदान किए.
अस्पताल कल्याण समिति सुंदरनगर को 3100 रुपये, कल्याण गौ सदन को 5100 रुपये, असहाय सेवा समिति को 3100 रुपये, मोक्ष धाम समिति चांदपुर को 3100 रुपये और वूमेन क्लब को 3100 रुपये की राशि का चैक सौंपा है.
दि सुकेत सिने बहुउद्देशीय सहकारी सभा समिति
इस मौके पर दि सुकेत सिने बहुउद्देशीय सहकारी सभा समिति के अध्यक्ष बीएस सेन ने बताया समिति हर वर्ष अपने लाभांश का कुछ अंश सामाजिक कार्य करने वाली संस्थाओं को भेंट करती है और आगे भी यह प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी.
मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान
उपमंडल अधिकारी (ना.) राहुल चौहान ने समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना काल में भी दि सुकेत सिने बहुउद्देशीय सहकारी सभा समिति ने प्रधानमंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान दिया था.
समाज सेवा का कार्य करने वाले संगठनों की मदद
उन्होंने कहा कि समाज सेवा का कार्य करने वाले संगठनों की मदद को समाज के हर वर्ग को आगे आना चाहिए, ताकि जो निस्वार्थ भाव से यह कार्य कर रहे है. उसे और गति दे सके.
ये भी पढ़ें: 'सफेद चांदी' के बीच जमकर झूम रहे पर्यटक, 'नो मास्क नो सर्विस' के साथ पुलिस भी मुस्तैद