सुंदरनगर: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 14 मई को मंडी संसदीय क्षेत्र के सुंदरनगर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगी और कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा के लिए जनता से वोट करने की अपील करेंगी.
![priyanka gandhi vadra visit in mandi on 14 may](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/20190512_0836151557634620869-34_1205email_1557634632_228.jpg)
ये भी पढ़ें: कुल्लू में मतदाता जागरूकता को लेकर हुई अनूठी पहल, 5200 महिलाओं ने नाटी डाल दिया खास संदेश
पूर्व मुख्य संसदीय सचिव व पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर ने बताया कि प्रियंका गांधी राजनैतिक तौर पर प्रदेश में पहली बार चुनाव प्रचार करेंगी. प्रियंका हेलीकॉप्टर के माध्यम से पॉलिटेक्निक कॉलेज सुंदरनगर के खेल मैदान में पहुंचेगी, जहां से खुली जीप में रोड शो के माध्यम से जवाहर पार्क पहुंचेंगी.
पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर ने बताया कि प्रियंका गांधी की इस रैली का जवाब पीएम मोदी की मंडी में हुई रैली से दिया जाएगा और इस रैली के बाद सभी कार्यकर्ताओ में नए रक्त का संचार होगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि देश भर में प्रियंका गांधी ने जहां- जहां रैलियों को संबोधित किया है, वहां पर भारी संख्या में भीड़ इकट्टा हुआ है.
![priyanka gandhi vadra visit in mandi on 14 may](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/img-20190511-wa00351557634620906-77_1205email_1557634632_705.jpg)
सोहन लाल ठाकुर ने बताया कि मोदी सरकार ने पिछले पांच साल में देश की जनता के साथ छल किया है और बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने में असमर्थ रही. उन्होंने कहा सांसद रामस्वरूप शर्मा व पीएम मोदी 2014 की तरह देश की जनता को अपने जाल में फंसाना चाहते है, लेकिन देश की जनता अब इस छल-कपटी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंक देंगी.
ये भी पढ़ें: रामपुर में 'वरदान' बनी बारिश, किसानों-बागवानों के चेहरों पर छाई रौनक
सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि इस बार भाजपा के पास चुनाव लड़ने के लिए कोई मुद्दा नहीं है. उन्होंने दावा किया है कि 23 मई को हिमाचल की सभी सीटों पर कांग्रेस जीत हासिल करेगी.