सुंदरनगर: देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की ताकि देश के कोने-कोने में फैली गंदगी साफ कर लोगों को बीमारियों से बचाया जा सके. हर शहर को सुंदर बनाया जा सके लेकिन उनके इस अभियान की देशभर में खुले निजी संस्थान धज्जियां उड़ा रहे हैं.
निजी सस्थानों ने जगह-जगह सरकारी इमारतों की दीवारों पर पोस्टर चिपका रहे हैं, जिससे शहर की सुंदरता पर दाग लग रहा है. सुंदरनगर में पर निजी संस्थान रातोंरात एक वर्षा शालिका पर हर तरफ पोस्टर ही पोस्टर चिपकाते हैं. इसका स्थानीय निवासियों ने कड़ा विरोध जताया है.
बता दें कि यह सब शहर में कोई पहली बार सामने नहीं आया है. इस तरह के कई मामले पहले भी पेश आ चुके हैं लेकिन आज तक प्रशासन, नगर परिषद और बीबीएमबी का कोई अधिकारी इन निजी संस्थानों पर कोई कार्रवाई नहीं कर सका है. निजी संस्थान शहर की सुंदरता को खराब कर अपने संस्थानों में दाखिला करवा कर खूब चांदी कूट रहे हैं. प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं जा रहा है.
स्थानीय लोगों ने कहा कि निजी संस्थान लगातार शहर में दीवारों पर पोस्टर लगा रहे हैं. प्रशासन इन संस्थानों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है जिससे यह लोग शहर को गंदा करने में लगे हुए हैं. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि शहर की सुंदरता को बचाए रखने के लिए इन संस्थानों पर कार्रवाई करना अति आवश्यक है.
ये भी पढ़ें- शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
ये भी पढ़ें- सभी वार्डों में जल्द शुरू होगी डोर-टू-डोर गार्बेज कलेक्शन योजना, नगर परिषद की तैयारी पूरी