मंडी: हिमाचल प्रदेश निजी बस ऑपरेटर यूनियन ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 25% बस किराया बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस पार्टी बेवजह हल्ला कर रही है. निजी बस ऑपरेटर यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं से आग्रह किया है कि वह बसों को बड़े हुए डीजल में सिर्फ 500 रूपये प्रति बस प्रतिदिन मदद करें.
निजी बस ऑपरेटर यूनियन के राज्य उपाध्यक्ष विजय ठाकुर ने कहा कि अगर कांग्रेस ऐसा करती है तो वह कांग्रेस के नेताओं से वादा करते हैं कि वह पिछला किराया भी 10 प्रतिशत कम लेकर जनता की सेवा करेंगे.
यूनियन ने कांग्रेस नेताओं से मदद के लिए आगे आने का आग्रह किया है. यूनियन के राज्य उपाध्यक्ष विजय ठाकुर ने कहा कि इन हालातों में बसें चलाना असंभव है. उन्होंने कहा कि किराया जितना मर्जी बढ़ा ले, किराया देने के लिए बस में सवारी भी होनी चाहिए.
निजी बस ऑपरेटर यूनियन ने कांग्रेस के नेताओं से अनुरोध किया है कि वे बस ऑपरेटर्स की मदद के लिए आगे आए या होहल्ला बंद करें. उन्होंने कहा कि इन हालातों में उन्होंने सरकार से भी मांग की है कि टैक्स 31 मार्च 2021 तक माफ किया जाए और बस चलाने के लिए जल्द से जल्द आर्थिक सहायता जारी की जाए.
उन्होंने कांग्रेसी नेताओं को चेताया है कि प्राइवेट बस ऑपरेटर्स कोई अकेला अपना परिवार नहीं पालता है, उसके साथ साथ मकैनिक, ड्राइवर, कंडक्टर इस तरह से 6,00,000 लोग जुड़े हुए हैं.
निजी बस ऑपरेटर यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते हर वर्ग का बुरा हाल हुआ है तो बस ऑपरेटर की कौन सी लॉटरी लगी है कि वह 72 प्रति लीटर डीजल खरीद कर 58 प्रति लीटर डीजल के किराए की सुविधा जनता को दें.
ये भी पढ़ें: कोरोना के कारण जेबीटी और शास्त्री टेट की परीक्षा स्थगित, 26 जुलाई को होनी थी परीक्षा