ETV Bharat / city

चुनाव के अंतिम दिनों में भाजपा बांटेगी पैसा और शराब: MLA विक्रमादित्य सिंह

मंडी में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा पर संगीन आरोप लगाते हुए चुनाव प्रचार के अंतिम दिनों में पैसा व शराब बांटने की आशंका जताई है. उन्होंने कहा कि भाजपा धनबल के दम पर चुनाव लड़ रही है, जबकि कांग्रेस जनबल के दम पर.

Press conference of MLA Vikramaditya Singh in Mandi
फोटो.
author img

By

Published : Oct 25, 2021, 1:57 PM IST

मंडी: प्रदेश में हो रहे उपचुनावों में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है, दोनों प्रमुख दलों कांग्रेस और बीजेपी द्वारा एक दूसरे पर की जा रही बयानबाजी से सियासी माहौल पूरी तरह से गरमाया हुआ है. मंडी में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा पर संगीन आरोप लगाते हुए चुनाव प्रचार के अंतिम दिनों में पैसा व शराब बांटने की आशंका जताई है.

उन्होंने कहा कि भाजपा धनबल के दम पर चुनाव लड़ रही है, जबकि कांग्रेस जनबल के दम पर. मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता प्रबुद्ध है और किसी के प्रलोभन या झांसे में नहीं आएगी. कांग्रेस भी भाजपा की इस हरकत पर पैनी नजर रखेगी. भाजपा के पास इन चुनावों में कोई मुद्दा नहीं है. लोग महंगाई से बूरी तरह से त्रस्त हैं और कोरोना के कारण जिन लोगों पर संकट आया है सरकार उनकी कोई मदद नहीं सकी है. उन्होंने कहा कि लोगों ने गूंगी-बहरी सरकार के कान के पर्दे खोलने के लिए कांग्रेस को जीताने का मन बना लिया है.

वीडियो.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मंडी संसदीय सीट को सीएम जयराम ठाकुर ने अपनी प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया है. यही कारण है कि उन्हें पंचायतों में जाकर चुनावी जनसभाएं करनी पड़ रही हैं. यदि विकास किया होता तो कभी लोगों के पास ऐसे वोट मांगने के लिए नहीं जाना पड़ता.

उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर को खुली चुनौती दी कि वो मंडी जिला में किए चार बड़े विकास कार्य गिनवा दें. जयराम ठाकुर प्रदेश के इकलौते मुख्यमंत्री हैं जो क्षेत्रवाद को बढ़ावा दे रहे हैं. उन्होंने एक बार फिर से अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि मंडी यहां के लोगों की है और पूरे संसदीय क्षेत्र की जनता इसमें शामिल है.

ये भी पढ़ें- रिक्शा चालक को आयकर का नोटिस, करीब साढ़े तीन करोड़ की टैक्स चोरी के आरोप

मंडी: प्रदेश में हो रहे उपचुनावों में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है, दोनों प्रमुख दलों कांग्रेस और बीजेपी द्वारा एक दूसरे पर की जा रही बयानबाजी से सियासी माहौल पूरी तरह से गरमाया हुआ है. मंडी में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा पर संगीन आरोप लगाते हुए चुनाव प्रचार के अंतिम दिनों में पैसा व शराब बांटने की आशंका जताई है.

उन्होंने कहा कि भाजपा धनबल के दम पर चुनाव लड़ रही है, जबकि कांग्रेस जनबल के दम पर. मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता प्रबुद्ध है और किसी के प्रलोभन या झांसे में नहीं आएगी. कांग्रेस भी भाजपा की इस हरकत पर पैनी नजर रखेगी. भाजपा के पास इन चुनावों में कोई मुद्दा नहीं है. लोग महंगाई से बूरी तरह से त्रस्त हैं और कोरोना के कारण जिन लोगों पर संकट आया है सरकार उनकी कोई मदद नहीं सकी है. उन्होंने कहा कि लोगों ने गूंगी-बहरी सरकार के कान के पर्दे खोलने के लिए कांग्रेस को जीताने का मन बना लिया है.

वीडियो.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मंडी संसदीय सीट को सीएम जयराम ठाकुर ने अपनी प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया है. यही कारण है कि उन्हें पंचायतों में जाकर चुनावी जनसभाएं करनी पड़ रही हैं. यदि विकास किया होता तो कभी लोगों के पास ऐसे वोट मांगने के लिए नहीं जाना पड़ता.

उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर को खुली चुनौती दी कि वो मंडी जिला में किए चार बड़े विकास कार्य गिनवा दें. जयराम ठाकुर प्रदेश के इकलौते मुख्यमंत्री हैं जो क्षेत्रवाद को बढ़ावा दे रहे हैं. उन्होंने एक बार फिर से अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि मंडी यहां के लोगों की है और पूरे संसदीय क्षेत्र की जनता इसमें शामिल है.

ये भी पढ़ें- रिक्शा चालक को आयकर का नोटिस, करीब साढ़े तीन करोड़ की टैक्स चोरी के आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.