ETV Bharat / city

करसोग में ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल, जाम में फंसी रही गर्भवती महिला को ले जा रही एंबुलेंस - करसोग उपमंडल के बस स्टैंड न्यूज

रविवार को मंडी के करसोग उपमंडल के बस स्टैंड में लगा जाम गर्भवती महिला की जान पर उस वक्त भारी पड़ गया, जब महिला प्रसव पीड़ा से एम्बुलेंस के अंदर करीब 20 मिनट तक दर्द से कराहती रही. हालांकि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मार्ग को बहाल करवाया.

Pregnant woman stuck in traffic in mandi
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Dec 1, 2019, 9:43 PM IST

मंडी: रविवार को जिला के करसोग उपमंडल के बस स्टैंड में लगा जाम गर्भवती महिला की जान पर उस वक्त भारी पड़ गया, जब महिला प्रसव पीड़ा से एम्बुलेंस के अंदर करीब 20 मिनट तक दर्द से कराहती रही. एम्बुलेंस का सायरन भी बजता रहा, लेकिन ट्रैफिक की समस्या ज्यों की त्यों रही.

दरअसल उप तहसील पांगणा के पजयानु गांव की 22 वर्षीय गर्भवती राजकुमारी को दर्द होने के बाद 108 एम्बुलेंस से सिविल हॉस्पिटल करसोग लाया जा रहा था, लेकिन बस स्टैंड के पास लगे जाम से महिला एम्बुलेंस के अंदर ही 20 मिनट तक दर्द से कराहती रही. इस दौरान चालक गाड़ी का सायरन भी बजता रहा पर दोनों ओर लगे जाम के कारण एम्बुलेंस का निकला मुश्किल हो गया.

वीडियो रिपोर्ट.

108 एम्बुलेंस चालक रमेश ने बताया कि पजयानु गांव से डिलीवरी केस लेकर वो सिविल हॉस्पिटल करसोग ले जा रहा था. तभी बस स्टैंड के पास लगे जाम की वजह से एम्बुलेंस नहीं निकल पाई और महिला प्रसव पीड़ा से कराहती रही. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मार्ग को बहाल करवाया.

बता दें कि इससे पहले 30 सितंबर को भी बस स्टैंड में जाम लगने की वजह बुजुर्ग मरीज को आईजीएमसी लेकर जा रही एक एम्बुलेंस जाम के बीच फंस गई थी. जिससे बुजुर्ग मरीज और उसके साथ जा रहे तीमारदारों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

मंडी: रविवार को जिला के करसोग उपमंडल के बस स्टैंड में लगा जाम गर्भवती महिला की जान पर उस वक्त भारी पड़ गया, जब महिला प्रसव पीड़ा से एम्बुलेंस के अंदर करीब 20 मिनट तक दर्द से कराहती रही. एम्बुलेंस का सायरन भी बजता रहा, लेकिन ट्रैफिक की समस्या ज्यों की त्यों रही.

दरअसल उप तहसील पांगणा के पजयानु गांव की 22 वर्षीय गर्भवती राजकुमारी को दर्द होने के बाद 108 एम्बुलेंस से सिविल हॉस्पिटल करसोग लाया जा रहा था, लेकिन बस स्टैंड के पास लगे जाम से महिला एम्बुलेंस के अंदर ही 20 मिनट तक दर्द से कराहती रही. इस दौरान चालक गाड़ी का सायरन भी बजता रहा पर दोनों ओर लगे जाम के कारण एम्बुलेंस का निकला मुश्किल हो गया.

वीडियो रिपोर्ट.

108 एम्बुलेंस चालक रमेश ने बताया कि पजयानु गांव से डिलीवरी केस लेकर वो सिविल हॉस्पिटल करसोग ले जा रहा था. तभी बस स्टैंड के पास लगे जाम की वजह से एम्बुलेंस नहीं निकल पाई और महिला प्रसव पीड़ा से कराहती रही. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मार्ग को बहाल करवाया.

बता दें कि इससे पहले 30 सितंबर को भी बस स्टैंड में जाम लगने की वजह बुजुर्ग मरीज को आईजीएमसी लेकर जा रही एक एम्बुलेंस जाम के बीच फंस गई थी. जिससे बुजुर्ग मरीज और उसके साथ जा रहे तीमारदारों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

Intro:लंबे जाम से महिला एम्बुलेंस के अंदर करीब 20 मिनट दर्द से कराहती रही। इस दौरान लगातार सायरन भी बजता रहा पर दोनों ओर लगे जाम के कारण एम्बुलेंस का निकला मुश्किल हो गयाBody:जाम में फंसी रही एम्बुलेंस, दर्द से कराहती रही गर्ववती महिला, 20 मिनट बाद ऐसे खोला गया जाम
करसोग
करसोग बस स्टैंड में देर शाम लगा जाम गर्ववती महिला की जान पर भारी पड़ गया था। रविवार को उप तहसील पांगणा के तहत पजयानु गांव की 22 वर्षीय राजकुमारी को दर्द होने के बाद 108 एम्बुलेंस से सिविल हॉस्पिटल करसोग लाया जा रहा था, लेकिन रात को बस स्टैंड के पास लगे लंबे जाम से महिला एम्बुलेंस के अंदर करीब 20 मिनट दर्द से कराहती रही। इस दौरान लगातार सायरन भी बजता रहा पर दोनों ओर लगे जाम के कारण एम्बुलेंस का निकला मुश्किल हो गया। जाम की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खोला। उसके बाद परिजनों ने कुछ राहत की सांस ली। चालक रमेश का कहना है कि वे डिलीवरी केस लेकर हॉस्पिटल जा रहे हैं, लेकिन 20 मिनट से जाम में फंसे है।

जाम बना रोज का सर दर्द:
बस स्टैंड के पास जाम लगना रोज का सर दर्द बन गया है। यहां टेक्सी स्टैंड और तंग सड़क होने के कारण लोग अकसर अपने कार्य के लिए लेट हो जाते हैं। इससे पहले 30 सितंबर को भी बस स्टैंड में जाम लगने की वजह बजुर्ग मरीज को आईजीएमसी लेकर जा रही एक एम्बुलेंस एचपी 30 ए 1133 लंबे जाम के बीच फंस गई थी। जिससे एम्बुलेंस में मरीज के साथ शिमला जा रहे तीमारदार की मरीज को समय पर हस्पताल पहुंचाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। Conclusion:चालक रमेश का कहना है कि वे डिलीवरी केस लेकर हॉस्पिटल जा रहे हैं, लेकिन 20 मिनट से जाम में फंसे है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.