करसोग: मंडी जिले के करसोग में 4 सितंबर से आयोजित हो रहे प्री जनमंच (Pre Jan Manch) में लोगों से प्राप्त हो रही शिकायतें अधिकारियों को गंभीरता से लेनी होगी. प्री जनमंच में बिजली, पानी और सड़कों से संबंधित शिकायतों को मौके पर दर्ज किया जा रहा है. इतना ही नहीं आसानी से हल होने वाली समस्याओं का समाधान भी साथ में किया जा रहा है. जिन शिकायतों के निवारण में कुछ समय लग सकता है, ऐसी सभी समस्याओं का किस तरह से निवारण होगा, इसका जवाब अधिकारियों को करसोग में 12 सितंबर को आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम में देना होगा.
एसडीएम करसोग सन्नी (SDM Karsog Sunny Sharma) शर्मा प्री जनमंच में प्राप्त होने वाली शिकायतों और मौके पर निपटाई जा रही समस्याओं की रोजाना अधिकारियों से रिपोर्ट ले रहे हैं. इसके साथ ही एसडीएम खुद पंचायतों में आयोजित हो रहे प्री जनमंच कार्यक्रमों में पहुंच कर लोगों की शिकायतों को सुन रहे हैं. अभी तक बगैला, भन्थल, सनारली और दछेहण में प्री जनमंच कार्यक्रम आयोजित हो चुके हैं. इन पंचायतों में हो चुके प्री जनमंच में साथ लगती दो से तीन पंचायतों को भी कवर किया गया है.
बता दें कि ग्रामीण अधिकतर शिकायतें, सड़क, बिजली, पानी और पंचायतों में होने वाले कार्यों से संबंधित दर्ज करवा रहे हैं. इसमें कुछ समस्याओं का मौके पर भी समाधान किया गया है. इसके अलावा प्री जनमंच में ग्रामीणों के उद्यान कार्ड, फोटो पहचान पत्र, पेंशन फॉर्म, राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, आधार का दरुस्तीकरण सहित भू राजस्व से संबंधित कार्य घर-द्वार पर ही हो रहे हैं.
एसडीएम का कहना है कि सरकार लोगों की शिकायतों और समस्याओं निपटारा करने के लिए घर-द्वार पर प्री जनमंच कार्यक्रम (Pre Jan Manch program) आयोजित कर रही है. लोगों से आग्रह है कि वे अधिक अधिक भागीदारी सुनिश्चित कर विभागों के सामने अपनी समस्याएं रखें. इनमें आसानी से हल होने वाली समस्याओं का निवारण मौके पर किया जा रहा है. बाकी दर्ज होने वाली समस्याओं को ऑनलाइन अपलोड किया जा रहा है. जिनका जवाब अधिकारियों को जनमंच में देना होगा. उन्होंने लोगों से प्री जनमंच का लाभ उठाने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को बड़ी जिम्मेदारी, यूपी विधानसभा चुनाव के लिए सह-प्रभारी नियुक्त
ये भी पढ़ें: बिना Registration हिमाचल प्रदेश में NO एंट्री, ई-पास के लिए ऐसे करें अप्लाई