सरकाघाट/मंडी: ग्रामीण महिलाओं के हुनर को निखारने और उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए नवगठित चल्होग पंचायत ने एक नई पहल की शुरू की है. पंचायत में साल में दो बार मेले का आयोजन किया जाएगा. प्रधान विजया कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित महिला मंडलों, स्वयं सहायता समूहों की एक बैठक आयोजित हुई, जिसमें यह निर्णय लिया गया. इस बैठक में पंचायत के द्वारा और भी कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.
मेले में लगेंगे महिला हस्त निर्मित उत्पादों के स्टॉल
इस मेले में केवल महिलाओं के हस्त निर्मित उत्पाद ही बेचे जाएंगे और पूरी तरह से इस मेले में महिलाओं के स्टॉल लगाए जाएंगे. पंचायत के अनुसार हर छह माह के बाद यह मेला होगा, तब तक महिलाएं जो कुछ भी हुनर जानती हैं, उसको आजमाएं और सामान बनाएं, ताकि मेले में इस सामान को बेचा जा सके.
पंचायत में युवाओं के लिए खोला जाएगा जिम
प्रधान विजया कुमारी ने बताया कि पंचायत में युवाओं के शारीरिक विकास के लिए जिम खोलना, बच्चों के लिए खेल पार्क बनाना, हर गांव में साफ-सफाई का ध्यान रखना, स्कूल के बच्चों का स्कूलों में जाकर उनके शिक्षा स्तर को परखना, पंचायत के स्कूल कॉलेज के बच्चों के लिए पंचायत में हर तीन माह के बाद एक बैठक करना है.
पंचायत ने लिए कई अहम निर्णय
इसके अलावा उनको कई तरह की रोचक जानकारियों से अवगत करवाना, कोविड के प्रति जागरुक करना, गरीब और जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए पंचायत स्तर पर कार्य करना, महिलाओं की उन्नति के लिए हर तीन माह बाद सभी महिलाओं की बैठक करना और उनका हाल चाल जानने से सहित पंचायत ने कई अहम निर्णय लिए हैं.
ये भी पढ़ेंः चुनावी रण में कूदे BJP के पूर्व मंडल अध्यक्ष संजीव सोनी