करसोग: विद्युत उपमंडल करसोग के तहत 250 केवीए बस स्टैंड सब स्टेशन के तहत आने वाले उपभोक्ताओं को दो दिन बिजली कट का सामना करना पड़ सकता है. बिजली बोर्ड लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए 22 केवी एचटी लाइन की मरम्मत करने का निर्णय लिया है.
ऐसे में 7 और 8 अगस्त को सब स्टेशन के तहत पड़ने वाले बस स्टैंड के आसपास लगते क्षेत्रों, लोक निर्माण विभाग के कार्यालय व जल शक्ति विभाग के कार्यालय में बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से बाधित रहेगी. बिजली बोर्ड के मुताबिक बिजली की आपूर्ति सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ठप रहेगी. मौसम को साफ देखते हुए बिजली बोर्ड ने एचटी लाइन की मरम्मत करने जा रहा है.
बिजली आपूर्ति ठप होने से सैकड़ों उपभोक्ताओं को 7 घंटे तक परेशानी झेलनी पड़ेगी. बिजली बोर्ड ने लोगों से सहयोग करने की अपील की है. इसके साथ ही लोगों को होने वाली असुविधा के लिए खेद भी जताया है.
विद्युत मंडल करसोग के अधिशाषी अभियंता सुशील कुमार ने बताया कि एचटी लाइन की मरम्मत के कारण बस स्टैंड सहित पुलिस स्टेशन, पीडब्ल्यूडी व आईपीएच विभाग सहित आसपास के क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी. उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की भी अपील की है.
ये भी पढ़ें: अक्टूबर में नया क्षेत्रीय दल बनाएंगे राजन सुशांत, बोले- 2022 में बहुमत से बनेगी सरकार
ये भी पढ़ें: ज्वालामुखी में फंदे से लटकता हुआ मिला 50 वर्षीय व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस