मंडीः जिला मंडी की एसआईयू टीम ने शुक्रवार को बड़ी सफलता हासिल की. पुलिस ने धर्मपुर उपमंडल की सकलाना पंचायत में दो खेतों में फीम की खेती को नष्ट किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंडी पुलिस की एसआईयू टीम ने एक गुप्त सूचना के अधार पर सकलाना पंचायत के खेड़ी गांव में दबिश दी और सकलाना निवासी सुरेंद्र कुमार के घर के पास ही दो खेतों में उगाए गए 1,498 अफीम के पौधों को नष्ट किया.
एसआईयू टीम के अनुसार पंचयात के प्रधान व वार्ड सदस्यों की मौजूदगी में अफीम के पौधों की इतनी बड़ी खेप की बरामदगी की है. धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में इस तरह का यह पहला मामला है जिसमें इतने ज्यादा अफीम के पौधे खेतों में लहराते मिले हैं.
पुलिस की टीम ने इन पौधों को मौके पर ही नष्ट कर दिया है. डीएसपी सरकाघाट चन्द्रपाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि एसआईयू मंडी की टीम के हाथ यब कामयाबी लगी है. इस मामले में जांच जारी है. उन्होंने कहा कि नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में बढ़ सकता है लॉकडाउन पीरियड, CM ने दिए संकेत