करसोग: उपमंडल करसोग में लॉकडाउन का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. आवश्यक खाद्य वस्तुओं और दवा की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद हैं. सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बिल्कुल बंद है. करसोग पुलिस पूरी तरह से सतर्क है और स्थिति पर नजर रखने के लिए पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है.
लोगों को आदेशों की अवहेलना करना भारी पड़ सकता है. इस सबके बीच राहत भरी खबर ये है कि इमरजेंसी केस में ही वाहन ले जाने की छूट दी गई है यानी अगर किसी को इमरजेंसी में अस्पताल जाना है तो इस स्थिति में वाहन को अनुमति दी जाएगी. इसके लिए वाहन चालक को पुलिस को सही और पूरी जानकारी देनी होगी.
इमरजेंसी की आड़ में आदेशों की अवहेलना नहीं की जा सकती है. ऐसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके अतिरिक्त केवल ऐसे गुड्स कैरियर व्हीकल को ही परमिशन है जो ग्रोसरी का सामान या फिर दवाओं की सप्लाई में लगे हैं. इन वाहनों के आने और जाने पर कोई रोक नहीं रहेगी.
लॉकडाउन के दौरान करसोग में केवल किराना स्टोर, सब्जियों और दवा की दुकानें खोले जाने की अनुमति है. अन्य सभी तरह की दुकानें पूर्ण रूप से बंद रहेंगी. थाना प्रभारी करसोग रंजन शर्मा का कहना है कि हिमाचल में लॉकडाउन किया गया है. इसमें ट्रांसफोर्ट और प्राइवेट वाहन नहीं चलेंगे. अगर किसी को इमरजेंसी या अस्पताल जाना है, तभी वाहन का प्रयोग किया जाएगा. इसके अलावा जो गुड्स कैरियर व्हीकल है उसमें भी ग्रोसरी का सामान है या दवाईयां हैं, वहीं वाहन चलाए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: कांगड़ा में 650 लोग होम क्वारंटाइन में, बढ़ सकता है आंकड़ा- डीसी