मंडीः पीओ सेल मंडी ने एक उद्घोषित अपराधी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. वहीं, पुलिस थाना बल्ह जिला मंडी में दर्ज हुए एक चोरी के मामले के अपराधी को सुंदरनगर के नरेश चौक से धर दबोचा है.
जानकारी के अनुसार आरोपी रंजीत सिंह पिंगला व तहसील सुंदरनगर जिला मंडी के खिलाफ वर्ष 2011 में आईपीसी की धारा 454 और 380 में एक चोरी का मामला पुलिस थाना सदर बल्ह में दर्ज हुआ था.
वहीं, यह मामला मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मंडी के न्यायालय में विचाराधीन था और आरोपी रंजीत सिंह लगातार पेशियों से गैर हाजिर रहता था. इस पर वर्ष 2015 में न्यायालय ने आरोपी को अपराधी घोषित कर दिया था. पुलिस आरोपी की तलाश में उसके ठिकानों पर लगातार जा रही थी, पर इसका कोई पता नहीं चल रहा था.
वहीं पुलिस को आरोपी की सुंदरनगर के नरेश चौक में मौजूद होने की सूचना मिली. इस पर पीओ सेल टीम मंडी एएसआई ओमप्रकाश शर्मा, एचएचसी मोहिंद्र सैनी, एलएचसी दिनेश चौधरी व कॉन्स्टेबल विवेक भंगालिया ने सुंदरनगर के नरेश चौक में दबिश देकर उसे धर दबोच लिया गया. वहीं, पीओ सेल टीम ने आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी रंजीत सिंह को पुलिस थाना बल्ह के हवाले कर दिया है. मामले की पुष्टि एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने की है.