मंडीः पीओ सेल मंडी ने एक और उद्घोषित अपराधी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. मंडी पुलिस पीओ सेल टीम ने पुलिस थाना सरकाघाट जिला मंडी में दर्ज हुए एक धोखाधड़ी के मामले में उदघोषित अपराधी को चंडीगढ़ से धर दबोचा है.
जानकारी के अनुसार आरोपी विनोद कुमार उर्फ अर्जुन निवासी सरकाघाट, जिला मंडी के खिलाफ साल 2016 में आईपीसी की धारा 420 में धोखाधड़ी का एक मामला पुलिस थाना सरकाघाट में दर्ज हुआ था. वहीं, यह मामला अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सरकाघाट के न्यायालय में विचाराधीन था और विनोद कुमार लगातार पेशियों से गैर हाजिर रहता था.
इस पर साल 2017 में न्यायालय ने विनोद को उदघोषित अपराधी घोषित कर दिया था. पुलिस आरोपी की तलाश में उसके ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन इसका कोई पता नहीं चल पा रहा था. वहीं, पीओ सेल टीम मंडी को विनोद की चंडीगढ़ में मौजूद होने की सूचना मिली.