ETV Bharat / city

पीओ सेल मंडी के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, दुराचार और एट्रोसिटी एक्ट के वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार - mandi police news

जिला सत्र न्यायालय मंडी में (District Sessions Court Mandi) दुराचार और एट्रोसिटी एक्ट के तहत विचाराधीन मामले में वांछित आरोपी को मंडी शहर से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस टीम ने आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी को पुलिस थाना गोहर के हवाले कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर

PO Cell Mandi arrested the wanted accused
पीओ सेल मंडी
author img

By

Published : Jul 24, 2022, 10:40 PM IST

मंडी: जिला सत्र न्यायालय मंडी में (District Sessions Court Mandi) दुराचार और एट्रोसिटी एक्ट के तहत विचाराधीन मामले में उपमंडल थुनाग के रहने वाले वांछित आरोपी को पीओ सेल टीम मंडी द्वारा मंडी शहर से गिरफ्तार किया गया है. मामले में पुलिस थाना गोहर के अंतर्गत आईपीसी की धारा 376,504,506 और एट्रोसिटी एक्ट की धारा 3(1),(एस) 3(1)(डब्ल्यू)(1)(2) में एफआईआर दर्ज किया गया था.

पीओ सेल मंडी ने आरोपी को मंडी शहर के मंगवाई मोहल्ला से गिरफ्तार करने में (PO Cell Mandi arrested the wanted accused) सफलता हासिल की है. वहीं, पीओ सेल टीम ने आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी को पुलिस थाना गोहर के हवाले कर दिया है. पुलिस से रविवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी कुबेर दत्त शर्मा पुत्र भूप सिंह निवासी गांव सुरागी तहसील थुनाग जिला मंडी के खिलाफ वर्ष 2020 में पुलिस थाना गोहर में आईपीसी की धारा 376,504,506 और एट्रोसिटी एक्ट की धारा 3(1),(एस) 3(1)(डब्ल्यू)(1)(2) में एफआईआर दर्ज किया गया था.

वहीं, आरोपी के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस द्वारा चालान तैयार कर जिला सत्र न्यायालय मंडी के समक्ष पेश किया गया था. ट्रायल के दौरान आरोपी कोर्ट से लगातार गैर हाजिर रहा और इस पर न्यायालय द्वारा उसे उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया गया. इसके उपरांत पुलिस टीम द्वारा आरोपी की धरपकड़ को लेकर विभिन्न जगहों पर दबिश दी गई. लेकिन आरोपी बार-बार पुलिस टीम को चकमा देकर भाग जाता था.

इस पर पीओ सेल मंडी टीम एचएचसी मोहिंद्र सैनी, एचएचसी रवि कुमार और कांस्टेबल विवेक भंगालिया ने आरोपी को मंडी शहर के रामनगर के मंगवाई मोहल्ला में होने की सूचना मिली इस पर आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने (PO Cell Mandi arrested the wanted accused) कहा कि पीओ सेल टीम मंडी ने एक उद्घोषित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. उन्होंने कहा कि पुलिस टीम ने आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी को पुलिस थाना गोहर के हवाले कर दिया है.

ये भी पढ़ें: Samoh Ankit Murder Case: अंकित मर्डर मामले में 2 और गिरफ्तारियां, यूपी के रहने वाले हैं दोनों आरोपी

मंडी: जिला सत्र न्यायालय मंडी में (District Sessions Court Mandi) दुराचार और एट्रोसिटी एक्ट के तहत विचाराधीन मामले में उपमंडल थुनाग के रहने वाले वांछित आरोपी को पीओ सेल टीम मंडी द्वारा मंडी शहर से गिरफ्तार किया गया है. मामले में पुलिस थाना गोहर के अंतर्गत आईपीसी की धारा 376,504,506 और एट्रोसिटी एक्ट की धारा 3(1),(एस) 3(1)(डब्ल्यू)(1)(2) में एफआईआर दर्ज किया गया था.

पीओ सेल मंडी ने आरोपी को मंडी शहर के मंगवाई मोहल्ला से गिरफ्तार करने में (PO Cell Mandi arrested the wanted accused) सफलता हासिल की है. वहीं, पीओ सेल टीम ने आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी को पुलिस थाना गोहर के हवाले कर दिया है. पुलिस से रविवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी कुबेर दत्त शर्मा पुत्र भूप सिंह निवासी गांव सुरागी तहसील थुनाग जिला मंडी के खिलाफ वर्ष 2020 में पुलिस थाना गोहर में आईपीसी की धारा 376,504,506 और एट्रोसिटी एक्ट की धारा 3(1),(एस) 3(1)(डब्ल्यू)(1)(2) में एफआईआर दर्ज किया गया था.

वहीं, आरोपी के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस द्वारा चालान तैयार कर जिला सत्र न्यायालय मंडी के समक्ष पेश किया गया था. ट्रायल के दौरान आरोपी कोर्ट से लगातार गैर हाजिर रहा और इस पर न्यायालय द्वारा उसे उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया गया. इसके उपरांत पुलिस टीम द्वारा आरोपी की धरपकड़ को लेकर विभिन्न जगहों पर दबिश दी गई. लेकिन आरोपी बार-बार पुलिस टीम को चकमा देकर भाग जाता था.

इस पर पीओ सेल मंडी टीम एचएचसी मोहिंद्र सैनी, एचएचसी रवि कुमार और कांस्टेबल विवेक भंगालिया ने आरोपी को मंडी शहर के रामनगर के मंगवाई मोहल्ला में होने की सूचना मिली इस पर आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने (PO Cell Mandi arrested the wanted accused) कहा कि पीओ सेल टीम मंडी ने एक उद्घोषित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. उन्होंने कहा कि पुलिस टीम ने आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी को पुलिस थाना गोहर के हवाले कर दिया है.

ये भी पढ़ें: Samoh Ankit Murder Case: अंकित मर्डर मामले में 2 और गिरफ्तारियां, यूपी के रहने वाले हैं दोनों आरोपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.