ETV Bharat / city

'ई-वीजा सुविधा से हिमाचल टूरिज्म को मिला बल, युवाओं के लिए खुले रोजगार के अवसर' - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल की जनता से माफी मांगी और कहा कि वह मौसम खराब होने की वजह से मंडी नहीं पहुंच पाए लेकिन हिमाचल से उनका रिश्ता दिल से (PM Modi Virtual Address Mandi Rally) जुड़ा है. उन्होंने कहा कि वह खुद हिमाचल की संस्कृति और उत्पादों के बारे में विदेश में भी बताते हैं. उन्होंने वर्चुअली संबोधन में टूरिज्म, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र पर भी बात की.

PM Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
author img

By

Published : Sep 24, 2022, 5:09 PM IST

Updated : Sep 24, 2022, 7:10 PM IST

मंडी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंडी दौरा भले ही बारिश की वजह से टल गया हो, लेकिन उन्होंने युवाओं को वर्चुअली (PM Modi Virtual Address Mandi Rally) संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश तो किसान- बागवानों का प्रदेश है. ऐसे में केंद्र सरकार प्रदेश में किसान उत्पादक संघ बनाने पर भी बल दे रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का प्रयास है कि हिमाचल प्रदेश के हर सेक्टर को लाभ मिले.

हिमाचल में टूरिज्म की अपार संभावना: इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अमृत काल में भारत की अर्थव्यवसथा को और देश में रोजगार निर्माण को जिस सेक्टर से बड़ा बल मिलने वाला है वो है टूरिज्म सेक्टर. उन्होंने कहा कि हिमाचल में टूरिज्म की (PM Narendra Modi On Himachal Tourism) अपार संभावनाएं हैं. आज जिस प्रकार हिमाचल का टूरिज्म सेक्टर आगे बढ़ रहा है वो बेहद उत्साह बढ़ाने वाला है. उन्होंने कहा कि भाजपा सराकर द्वारा शुरू की गई ई-वीजा की सुविधा से टूरिज्म को ही सबसे ज्यादा लाभ हुआ है.

वीडियो.

विदेशियों को उपहार में देते हैं हिमाचली उत्पाद: अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि वह खुद भी हिमाचल की देव संस्कृति और हस्तशिल्पों से बहुत अभिभूत रहते हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल की इन्हीं विशेषताओं को (PM Narendra Modi On Himachali Product) प्रोत्साहन देने के लिए वह निरंतर प्रयास कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि कुल्लू शॉल, किन्नौरी शॉल, चंबा का रूमाल, कांगड़ा पेंटिंग, चंबा की चप्पल हो या लाहौल की गर्म जुराबें हों, इन सभी को जीआई टैग किया गया है. दुनिया में इन सभी की एक प्रतिष्ठा बनी है. उन्होंने कहा कि जब भी वह विदेशी मेहमानों से मिलते हैं, तो हिमाचल के इन उत्पादों को वह उपहार के रूप में देते हैं और विदेशियों को बताते हैं कि हिमाचल से उनका क्या नाता है. ताकि दुनिया को हिमाचल के बारे में पता चले.

ड्रोन नीति से मिलेगी काफी मदद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हिमाचल उन प्रदेशों में है जिसने अपनी ड्रोन नीति बनाई है. जिसके लिए वह हिमाचल सरकार को बधाई देते हैं. ड्रोन से सामान पहुंचाने और खेती बागवानी में भी काफी (PM Modi on Drone Policy In HP) मदद मिलने वाली है. इसके अलावा युवाओं को ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण देने के लिए कई कोर्स भी शुरू किए गए हैं. इसलिए कनेक्टिविटी के साथ-साथ हेल्थ और वेलफेयर से जुड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ भी हिमाचल आगे बढ़ रहा है.

वीडियो.

केंद्र सरकार के इन दो प्रोग्रामों से हिमाचल को मिलेगा लाभ: पीएम मोदी ने कहा कि इस वर्ष के केंद्रीय बजट में दो बड़े प्रोग्राम घोषित किए गए. जिसका लाभ हिमाचल प्रदेश को मिलेगा. वर्तमान प्रोजेक्ट के तहत पहाड़ी प्रदेश के लिए रोपवे के नेटवर्क को विस्तार देने की योजना है. जिसका लाभ हिमाचल के पर्यटक स्थलों को मिल रहा है. इसी प्रकार वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम (Vibrant Village Program) के तहत आखिरी छोर यानी सीमा पर जो गांव है उनका विशेष रूप से विकास किया जा रहा है.

वीडियो.

डिजिटल कनेक्टिविटी से हिमाचल को मिल रहा लाभ: पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने वर्क फ्रॉम होम के लिए जो नीतियां बनाई हैं, हिमाचल का टूरिज्म सेक्टर उसका एक बड़ा लाभार्थी है. इसका कारण बेहतर डिजिटल कनेक्टिविटी भी है. उन्होंने कहा कि अब तो 5जी सेवा भी शुरू होने वाली है, जिसका लाभ भी हिमाचल के हर एक सेक्टर को मिलेगा. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश डिजिटल कनेक्टिविटी से विकास की ओर अग्रसर है.

हिमाचल को बनाया जाएगा वैश्विक फार्मा हब: इसके अलावा उन्होंने कहा कि नेशनल हाइवे के लिए पिछली सरकार के मुकाबले इस सरकार ने सात गुना राशि दी है. हिमाचल प्रदेश में सड़कों से लेकर स्वास्थ्य के क्षेत्र सहित शिक्षा के सेक्टर में भी भरपूर विकास हो रहा है. मोदी ने कहा कि बिलासपुर का एम्स बनकर तैयार हो गया है. उन्होंने कहा कि हर सेक्टर में हो रहे विकास का सबसे ज्यादा फायदा युवाओं को ही मिलेगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हिमाचल को वैश्विक फार्मा हब बनाया जाएगा. केंद्र सरकार ने हाटी समुदाय को एसटी का दर्जा दिया है. इस क्षेत्र के लोगों की दशकों से चली आ रही मांग को भाजपा सरकार ने पूरा करके दिखाया है.

मोदी ने मांगी माफी, बोले- संभल कर घर जाना: पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें बहुत दुख है कि मौसम खराब होने के चलते वह मंडी नहीं आ सके. उन्होंने कहा कि उनके हिमाचल आने में मौसम जरूर रूकावट बन गया लेकिन हिमाचल के प्रति जो उनका प्यार और लगाव है, और हिमाचल के लोगों का जो उन पर आशीर्वाद है, उसमें न तो मौसम और न ही कोई मुसीबत आ सकती है. उन्होंने कहा कि हिमाचल के लोगों का आशीर्वाद उनकी ऊर्जा को बढ़ाता है. वहीं, उन्होंने कहा कि जितने भी लोग रैली में पहुंचे हैं और बारिश में खड़े होकर उनके संबोधन को सुन रहे हैं, वो सभी अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना और संभल कर घर वापिस जाना.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी का फिर भावुक संवाद, विदेशी मेहमानों को बताता हूं, हिमाचल से मेरा कैसा नाता है

मंडी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंडी दौरा भले ही बारिश की वजह से टल गया हो, लेकिन उन्होंने युवाओं को वर्चुअली (PM Modi Virtual Address Mandi Rally) संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश तो किसान- बागवानों का प्रदेश है. ऐसे में केंद्र सरकार प्रदेश में किसान उत्पादक संघ बनाने पर भी बल दे रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का प्रयास है कि हिमाचल प्रदेश के हर सेक्टर को लाभ मिले.

हिमाचल में टूरिज्म की अपार संभावना: इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अमृत काल में भारत की अर्थव्यवसथा को और देश में रोजगार निर्माण को जिस सेक्टर से बड़ा बल मिलने वाला है वो है टूरिज्म सेक्टर. उन्होंने कहा कि हिमाचल में टूरिज्म की (PM Narendra Modi On Himachal Tourism) अपार संभावनाएं हैं. आज जिस प्रकार हिमाचल का टूरिज्म सेक्टर आगे बढ़ रहा है वो बेहद उत्साह बढ़ाने वाला है. उन्होंने कहा कि भाजपा सराकर द्वारा शुरू की गई ई-वीजा की सुविधा से टूरिज्म को ही सबसे ज्यादा लाभ हुआ है.

वीडियो.

विदेशियों को उपहार में देते हैं हिमाचली उत्पाद: अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि वह खुद भी हिमाचल की देव संस्कृति और हस्तशिल्पों से बहुत अभिभूत रहते हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल की इन्हीं विशेषताओं को (PM Narendra Modi On Himachali Product) प्रोत्साहन देने के लिए वह निरंतर प्रयास कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि कुल्लू शॉल, किन्नौरी शॉल, चंबा का रूमाल, कांगड़ा पेंटिंग, चंबा की चप्पल हो या लाहौल की गर्म जुराबें हों, इन सभी को जीआई टैग किया गया है. दुनिया में इन सभी की एक प्रतिष्ठा बनी है. उन्होंने कहा कि जब भी वह विदेशी मेहमानों से मिलते हैं, तो हिमाचल के इन उत्पादों को वह उपहार के रूप में देते हैं और विदेशियों को बताते हैं कि हिमाचल से उनका क्या नाता है. ताकि दुनिया को हिमाचल के बारे में पता चले.

ड्रोन नीति से मिलेगी काफी मदद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हिमाचल उन प्रदेशों में है जिसने अपनी ड्रोन नीति बनाई है. जिसके लिए वह हिमाचल सरकार को बधाई देते हैं. ड्रोन से सामान पहुंचाने और खेती बागवानी में भी काफी (PM Modi on Drone Policy In HP) मदद मिलने वाली है. इसके अलावा युवाओं को ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण देने के लिए कई कोर्स भी शुरू किए गए हैं. इसलिए कनेक्टिविटी के साथ-साथ हेल्थ और वेलफेयर से जुड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ भी हिमाचल आगे बढ़ रहा है.

वीडियो.

केंद्र सरकार के इन दो प्रोग्रामों से हिमाचल को मिलेगा लाभ: पीएम मोदी ने कहा कि इस वर्ष के केंद्रीय बजट में दो बड़े प्रोग्राम घोषित किए गए. जिसका लाभ हिमाचल प्रदेश को मिलेगा. वर्तमान प्रोजेक्ट के तहत पहाड़ी प्रदेश के लिए रोपवे के नेटवर्क को विस्तार देने की योजना है. जिसका लाभ हिमाचल के पर्यटक स्थलों को मिल रहा है. इसी प्रकार वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम (Vibrant Village Program) के तहत आखिरी छोर यानी सीमा पर जो गांव है उनका विशेष रूप से विकास किया जा रहा है.

वीडियो.

डिजिटल कनेक्टिविटी से हिमाचल को मिल रहा लाभ: पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने वर्क फ्रॉम होम के लिए जो नीतियां बनाई हैं, हिमाचल का टूरिज्म सेक्टर उसका एक बड़ा लाभार्थी है. इसका कारण बेहतर डिजिटल कनेक्टिविटी भी है. उन्होंने कहा कि अब तो 5जी सेवा भी शुरू होने वाली है, जिसका लाभ भी हिमाचल के हर एक सेक्टर को मिलेगा. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश डिजिटल कनेक्टिविटी से विकास की ओर अग्रसर है.

हिमाचल को बनाया जाएगा वैश्विक फार्मा हब: इसके अलावा उन्होंने कहा कि नेशनल हाइवे के लिए पिछली सरकार के मुकाबले इस सरकार ने सात गुना राशि दी है. हिमाचल प्रदेश में सड़कों से लेकर स्वास्थ्य के क्षेत्र सहित शिक्षा के सेक्टर में भी भरपूर विकास हो रहा है. मोदी ने कहा कि बिलासपुर का एम्स बनकर तैयार हो गया है. उन्होंने कहा कि हर सेक्टर में हो रहे विकास का सबसे ज्यादा फायदा युवाओं को ही मिलेगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हिमाचल को वैश्विक फार्मा हब बनाया जाएगा. केंद्र सरकार ने हाटी समुदाय को एसटी का दर्जा दिया है. इस क्षेत्र के लोगों की दशकों से चली आ रही मांग को भाजपा सरकार ने पूरा करके दिखाया है.

मोदी ने मांगी माफी, बोले- संभल कर घर जाना: पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें बहुत दुख है कि मौसम खराब होने के चलते वह मंडी नहीं आ सके. उन्होंने कहा कि उनके हिमाचल आने में मौसम जरूर रूकावट बन गया लेकिन हिमाचल के प्रति जो उनका प्यार और लगाव है, और हिमाचल के लोगों का जो उन पर आशीर्वाद है, उसमें न तो मौसम और न ही कोई मुसीबत आ सकती है. उन्होंने कहा कि हिमाचल के लोगों का आशीर्वाद उनकी ऊर्जा को बढ़ाता है. वहीं, उन्होंने कहा कि जितने भी लोग रैली में पहुंचे हैं और बारिश में खड़े होकर उनके संबोधन को सुन रहे हैं, वो सभी अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना और संभल कर घर वापिस जाना.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी का फिर भावुक संवाद, विदेशी मेहमानों को बताता हूं, हिमाचल से मेरा कैसा नाता है

Last Updated : Sep 24, 2022, 7:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.