करसोग: हिमाचल में जिला मंडी के तहत करसोग में जल शक्ति विभाग में पैरा पंप ऑपरेटर, पैरा फिटर व मल्टीपर्पज वर्कर्ज के पदों को भरने के लिए ली जाने वाली शारीरिक क्षमता व दक्षता परीक्षा को रद्द किया गया है. इस बारे में चयन समिति के अध्यक्ष एवम जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता ने निर्देश जारी कर दिए हैं.
जिसमें परीक्षा तिथि को प्रशासनिक कारणों से रद्द करने का (Multipurpose Worker Recruitment in Karsog) हवाला दिया गया है. अब परीक्षा के लिए अगली तिथि बाद में निर्धारित की जाएगी. बता दें कि जल शक्ति विभाग पैरा पंप ऑपरेटर, पैरा फिटर व मल्टीपर्पज वर्कर्ज के 85 पदों को भरने के लिए परीक्षा की तारीख 1 अक्तूबर से 5 अक्तूबर निर्धारित की थी. इसके लिए मेरिट के आधार पर छंटनी कर 614 अभ्यार्थियों का चयन किया था. इसमें पैरा पंप ऑपरेटर के 16 पदों के लिए 114 पैरा फिटर के 5 पदों को 35 व मल्टीपर्पज वर्कर्ज के 64 पदों को भरने के लिए 465 अभ्यार्थियों का मेरिट के आधार पर परीक्षा के लिए चयन हुआ है.
जल शक्ति विभाग करसोग मंडल के अधिशासी अभियंता रजत गर्ग का कहना है कि पैरा पंप ऑपरेटर, पैरा फिटर व मल्टीपर्पज वर्कर्ज के पदों को भरने के लिए जो शारीरिक क्षमता और दक्षता परीक्षा की तारीख 1 अक्तूबर से 5 अक्टूबर निर्धारित की गई थी. इसे प्रशासनिक कारणों से रद्द किया गया है. उन्होंने कहा कि परीक्षा के लिए अगली तारीख बाद में घोषित की जाएगी.
ये भी पढ़ें: सोलन में मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का काम अक्टूबर में होगा शुरू, 20 करोड़ की राशि जारी