मंडी: करसोग में साफ सफाई-सहित सहित सड़कों और नालियों का जिम्मा देख रही नगर पंचायत की अपनी ही व्यवस्था चरमरा गई है. यहां सड़क के किनारे नालियां टूट गई हैं जिनसे गंदा पानी (breaking of water drains in Karsog) बह रहा है और लोगों के घरों और खेतों में घुस रहा है.
नालियों से बह रहे गंदे पानी की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय जनता कई बार मामले को नगर पंचायत के ध्यान में ला चुकी है, लेकिन लोगों की शिकायत पर कोई भी उचित कार्रवाई नहीं हुई है. ऐसे में जनता ने नगर पंचायत को अल्टीमेटम जारी किया है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान निकाला जाए वरना लोग सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.
अप्पर करसोग के विजय कुमार का कहना है कि नगर पंचायत नालियों की (breaking of water drains in Karsog) मरम्मत नहीं कर रहा है. जिस कारण नींव में पानी रिसने से मकान की दीवारों में दरारें पड़ गई हैं. इस बारे में कई बार नगर पंचायत से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है. लोअर करसोग के निवासी चिंतराम का कहना है कि सिविल अस्पताल सहित बस स्टैंड से जो नालियां बनी हैं इसका सारा गंदा पानी खेतों में आ रहा है जिससे फसल खराब हो रही है.
![breaking of water drains in Karsog](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14627398_373_14627398_1646309309324.png)
नगर पंचायत के सचिव एवं तहसीलदार करसोग राजेंद्र ठाकुर का कहना है कि मामला ध्यान में आया है. लोगों की समस्या का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बारे में निर्देश जारी किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: यूक्रेन में फंसे हमीरपुर के छात्र की मदद के लिए ट्वीट किया तो बैन हो गया अकाउंट, जानें क्या है पूरा मामला