ETV Bharat / city

टूटी नालियों ने खोली नगर पंचायत करसोग की पोल, लोगों के घरों और खेतों में घुस रहा गंदा पानी - नगर पंचायत करसोग

करसोग में इन दिनों लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल यहां सड़क किनारे बनी नालियां टूट गई हैं जिसमें से (breaking of water drains in Karsog) गंदा पानी बह रहा है और लोगों के घरों और खेतों में घुस रहा है. स्थानीय जनता कई बार मामले को नगर पंचायत के ध्यान में ला चुकी है, लेकिन लोगों की शिकायत पर कोई भी उचित कार्रवाई नहीं हुई है.

breaking of water drains in Karsog
नगर पंचायत करसोग
author img

By

Published : Mar 3, 2022, 5:59 PM IST

मंडी: करसोग में साफ सफाई-सहित सहित सड़कों और नालियों का जिम्मा देख रही नगर पंचायत की अपनी ही व्यवस्था चरमरा गई है. यहां सड़क के किनारे नालियां टूट गई हैं जिनसे गंदा पानी (breaking of water drains in Karsog) बह रहा है और लोगों के घरों और खेतों में घुस रहा है.


नालियों से बह रहे गंदे पानी की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय जनता कई बार मामले को नगर पंचायत के ध्यान में ला चुकी है, लेकिन लोगों की शिकायत पर कोई भी उचित कार्रवाई नहीं हुई है. ऐसे में जनता ने नगर पंचायत को अल्टीमेटम जारी किया है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान निकाला जाए वरना लोग सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.

करसोग में पानी की नालियां टूटी.

अप्पर करसोग के विजय कुमार का कहना है कि नगर पंचायत नालियों की (breaking of water drains in Karsog) मरम्मत नहीं कर रहा है. जिस कारण नींव में पानी रिसने से मकान की दीवारों में दरारें पड़ गई हैं. इस बारे में कई बार नगर पंचायत से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है. लोअर करसोग के निवासी चिंतराम का कहना है कि सिविल अस्पताल सहित बस स्टैंड से जो नालियां बनी हैं इसका सारा गंदा पानी खेतों में आ रहा है जिससे फसल खराब हो रही है.

breaking of water drains in Karsog
नगर पंचायत करसोग

नगर पंचायत के सचिव एवं तहसीलदार करसोग राजेंद्र ठाकुर का कहना है कि मामला ध्यान में आया है. लोगों की समस्या का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बारे में निर्देश जारी किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: यूक्रेन में फंसे हमीरपुर के छात्र की मदद के लिए ट्वीट किया तो बैन हो गया अकाउंट, जानें क्या है पूरा मामला

मंडी: करसोग में साफ सफाई-सहित सहित सड़कों और नालियों का जिम्मा देख रही नगर पंचायत की अपनी ही व्यवस्था चरमरा गई है. यहां सड़क के किनारे नालियां टूट गई हैं जिनसे गंदा पानी (breaking of water drains in Karsog) बह रहा है और लोगों के घरों और खेतों में घुस रहा है.


नालियों से बह रहे गंदे पानी की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय जनता कई बार मामले को नगर पंचायत के ध्यान में ला चुकी है, लेकिन लोगों की शिकायत पर कोई भी उचित कार्रवाई नहीं हुई है. ऐसे में जनता ने नगर पंचायत को अल्टीमेटम जारी किया है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान निकाला जाए वरना लोग सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.

करसोग में पानी की नालियां टूटी.

अप्पर करसोग के विजय कुमार का कहना है कि नगर पंचायत नालियों की (breaking of water drains in Karsog) मरम्मत नहीं कर रहा है. जिस कारण नींव में पानी रिसने से मकान की दीवारों में दरारें पड़ गई हैं. इस बारे में कई बार नगर पंचायत से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है. लोअर करसोग के निवासी चिंतराम का कहना है कि सिविल अस्पताल सहित बस स्टैंड से जो नालियां बनी हैं इसका सारा गंदा पानी खेतों में आ रहा है जिससे फसल खराब हो रही है.

breaking of water drains in Karsog
नगर पंचायत करसोग

नगर पंचायत के सचिव एवं तहसीलदार करसोग राजेंद्र ठाकुर का कहना है कि मामला ध्यान में आया है. लोगों की समस्या का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बारे में निर्देश जारी किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: यूक्रेन में फंसे हमीरपुर के छात्र की मदद के लिए ट्वीट किया तो बैन हो गया अकाउंट, जानें क्या है पूरा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.