सरकाघाट/मंडी: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बहुत ज्यादा खतरनाक है. इस बात का डर अब लोगों को भी सता रहा है. यही कारण है कि इन दिनों कोरोना का टीका लगाने के लिए होड़ मच गई है.
सरकाघाट के नागरिक अस्पताल, सीएचसी बलद्वाड़ा सहित उप स्वास्थ्य केंद्रों पर लोगों की खूब भीड़ उमड़ रही है. मंगलवार को नागरिक अस्पताल सरकाघाट में कोरोना का टीका लगाने के लिए लोग की भारी भीड़ नजर आई.
कोरोना का टीका लगवाने अस्पताल में बढ़ी लोगों की भीड़
अस्पताल में भीड़ को देखकर सभी डॉक्टर भी हैरान हो गए थे. नागरिक अस्पताल सरकाघाट के एसएमओ डॉ. पीएल वर्मा ने बताया कि कोरोना का टीका लगवाने के लिए कुछ दिनों से अस्पताल में लोगों की संख्या बढ़ी है. टीका लगवाने के लिए इन दिनों लोग अधिक रूची दिखा रहे हैं.
200 से 250 हर दिन लग रही कोरोना वैक्सीन
उन्होंने बताया कि पिछले 10 दिनों से लगातार टीके लगाए जा रहे हैं. दिन में करीब 200 से 250 के करीब लोगों वैक्सीन लगाई जा रही है. उन्होंने कहा कि इस दौरान कोरोना गाइडलाइन पूरा ध्यान रखा जा रहा. बता दें कि कोरोना वैक्सीन लगवाने लोग पहले रुचि नहीं दिखा रहें थे. लेकिन प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद अब भारी मात्रा में लोगों में की भीड़ अस्पतालों में देखने को मिल रही है.
ये भी पढ़ेंः प्रदेश में तेजी से फैल रहा कोरोना, 12 दिनों में ढाई गुना बढ़े मामले