ETV Bharat / city

सुंदरनगर में पीस मील वर्कर और टीएमपीए परिचालकों का प्रदर्शन, सरकार से की ये मांग - 20 मील वर्कर

सुंदरनगर बस अड्डे पर हिमाचल पथ परिवहन निगम कर्मचारी महासंघ इंटक के बैनर तले पीस मील वर्कर और टीएमपीए परिचालकों ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. साथ ही सीएम जयराम ठाकुर से उनकी मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की है.

20 Mile Workers and TMPA Operators Protest
धरना प्रदर्शन करते 20 मील वर्कर और टीएमपीए परिचालक
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 4:45 PM IST

सुंदरनगर : हिमाचल पथ परिवहन निगम कर्मचारी महासंघ इंटक के बैनर तले पीस मील वर्कर और टीएमपीए परिचालकों ने मांगों को लेकर सुंदरनगर बस अड्डा पर धरना प्रदर्शन किया है. इसी बीच हिमाचल पथ परिवहन निगम कर्मचारी महासंघ इंटर के अधिकारी दिनेश कुमार, मोहन लाल, प्रधान संजीव कुमार, महासचिव धनीराम और अनिल कुमार मुख्य रुप से मौजूद रहे.

हिमाचल पथ परिवहन निगम कर्मचारी महासंघ इंटक के अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि प्रदर्शन के बाद बैठक में कर्मचारियों की मांगों को लेकर चर्चा की गई है और एक प्रस्ताव पारित करके मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और परिवहन मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर को भेजा गया है. साथ ही अपनी मांगों को लेकर पीस मील वर्कर और टीएमपीए परिचालकों द्वारा सुंदरनगर बस अड्डा पर धरना प्रदर्शन किया गया है.

वीडियो.

महासचिव धनीराम ने कहा कि 20 मिल कर्मचारियों को अनुबंध नीति में शमिल किया जाए. वहीं, जब तक इन कर्मचारियों को अनुबंध नीति में नहीं लाया जाता है, तब तक इन कर्मचारियों को मासिक वेतन सरकारी दिहाड़ी के अनुरूप दिया जाए. उन्होंने कहा कि टीएमपीए परिचालकों को अन्य कर्मचारियों की तर्ज पर बेसिक एंड ग्रेड पे बैंड दिया जाए, क्योंकि इनको मिलने वाला वेतन मनरेगा की दिहाड़ी से भी कम है.

हिमाचल पथ परिवहन निगम कर्मचारी महासंघ इंटक के प्रधान संजीव ने बताया कि समस्त कर्मचारियों को मिलने वाले वेतन की अदायगी समय अनुसार अन्य कर्मचारियों की तर्ज पर पहली तारीख को सुनिश्चित व क्नीशियन कर्मचारियों की पदोन्नति की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि जो चालक-परिचालक शनिवार को किसी भी रूट पर जाते हैं, उन्हें रविवार के दिन विभागीय आदेश के अनुसार रुकना पड़ता है. ऐसे में उनका बनने वाला सप्ताहिक अवकाश लेप्स ना किया जाए और निगम को जल्द रोडवेज का दर्जा दिया जाए.

ये भी पढ़ें: शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में मार्च में आयोजित होंगी परीक्षाएं, कोरोना के चलते बोर्ड ने लिया फैसला

सुंदरनगर : हिमाचल पथ परिवहन निगम कर्मचारी महासंघ इंटक के बैनर तले पीस मील वर्कर और टीएमपीए परिचालकों ने मांगों को लेकर सुंदरनगर बस अड्डा पर धरना प्रदर्शन किया है. इसी बीच हिमाचल पथ परिवहन निगम कर्मचारी महासंघ इंटर के अधिकारी दिनेश कुमार, मोहन लाल, प्रधान संजीव कुमार, महासचिव धनीराम और अनिल कुमार मुख्य रुप से मौजूद रहे.

हिमाचल पथ परिवहन निगम कर्मचारी महासंघ इंटक के अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि प्रदर्शन के बाद बैठक में कर्मचारियों की मांगों को लेकर चर्चा की गई है और एक प्रस्ताव पारित करके मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और परिवहन मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर को भेजा गया है. साथ ही अपनी मांगों को लेकर पीस मील वर्कर और टीएमपीए परिचालकों द्वारा सुंदरनगर बस अड्डा पर धरना प्रदर्शन किया गया है.

वीडियो.

महासचिव धनीराम ने कहा कि 20 मिल कर्मचारियों को अनुबंध नीति में शमिल किया जाए. वहीं, जब तक इन कर्मचारियों को अनुबंध नीति में नहीं लाया जाता है, तब तक इन कर्मचारियों को मासिक वेतन सरकारी दिहाड़ी के अनुरूप दिया जाए. उन्होंने कहा कि टीएमपीए परिचालकों को अन्य कर्मचारियों की तर्ज पर बेसिक एंड ग्रेड पे बैंड दिया जाए, क्योंकि इनको मिलने वाला वेतन मनरेगा की दिहाड़ी से भी कम है.

हिमाचल पथ परिवहन निगम कर्मचारी महासंघ इंटक के प्रधान संजीव ने बताया कि समस्त कर्मचारियों को मिलने वाले वेतन की अदायगी समय अनुसार अन्य कर्मचारियों की तर्ज पर पहली तारीख को सुनिश्चित व क्नीशियन कर्मचारियों की पदोन्नति की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि जो चालक-परिचालक शनिवार को किसी भी रूट पर जाते हैं, उन्हें रविवार के दिन विभागीय आदेश के अनुसार रुकना पड़ता है. ऐसे में उनका बनने वाला सप्ताहिक अवकाश लेप्स ना किया जाए और निगम को जल्द रोडवेज का दर्जा दिया जाए.

ये भी पढ़ें: शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में मार्च में आयोजित होंगी परीक्षाएं, कोरोना के चलते बोर्ड ने लिया फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.