सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और लगातार हादसों में इजाफा होता जा रहा है. वाहन चालकों की लापरवाही के कारण हादसे हो रहे हैं. लोग खुद ही हादसों को न्योता दे रहे हैं. सोमवार को सुंदरनगर में जड़ोल में सरिया की ढुलाई कर रही क्रेन अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में क्रेन ऑपरेटर घायल हो गया है, जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.
जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर सुंदरनगर के जड़ोल में फोरलेन निर्माण के दौरान सीगल इंडिया कंपनी की एक क्रेन डंगे में लगने वाले सरिया की ढुलाई कर रही थी. वजन अधिक होने के कारण वह थोड़ी ही दूर चलने के बाद अनियंत्रित हो पलट गई. इस हादसे में क्रेन ऑपरेटर बिंदर सिंह निवासी होशियारपुर घायल हो गया है, जिसका इलाज सिविल अस्पताल सुंदरनगर में चल रहा है.
पढ़ें: नाचन विधायक ने विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास, बोले- पर्यटन की दृष्टि से निखरेगी ज्यूणी घाटी
डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना मिली है. क्रेन ऑपरेटर का इलाज अस्पताल में चल रहा है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें: धर्मपुर विस क्षेत्र को मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने दी विकास कार्यों की सौगात, सीएम जयराम का जताया आभार