मंडी: उपमंडल गोहर के मुख्य बाजार में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है. यहां एक नैनो कार गोहर पुल से नीचे खड्ड में लुढ़क गई, जिसके चलते कार चालक बिट्टू की मौके पर (Car fell down from Gohar bridge) ही मौत हो गई है. गोहर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब 8 बजे रात सूचना मिली कि गोहर पुल के नीचे एक कार गिर गयी है. जिसमें एक कार नंबर HP32A 5010 करीब 50 फीट नीचे खड्ड में जा गिरी.
मौका पर पाया गया कि इस हादसा (Car accident in Gohar Mandi) में एक व्यक्ति बिट्टू, पुत्र टेक चंद, निवासी कोहलू, चच्योट की मौत हो गयी है. इस कार एक 10 साल का लड़का भी शामिला था, जिसे मृतक ने पुल के पास ही उतार दिया था. मृतक ने उससे कहा था कि वह कार मोड़ने जा रहा है. जैसे ही मृतक कार को मोड़ने लगा, कार सड़क से सीधे निचे गिर गई. मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार कार चालक अपने काम से लौटकर अपने घर कोहलू जा रहा था. जैसे ही चालक गोहर पुल के समीप पहुंचा नैनो कार अनियंत्रित होकर गोहर पुल से नीचे खड्ड में (Road Accident near Gohar bridge Mandi) जा गिरी. इस हादसे में कोहलू के बिट्टू की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों में जसपाल सिंह जस्सू, लेख राज व गोदु राम की मदद से चालक बिट्टू को खड्ड से बाहर निकाला गया और सिविल अस्पताल गोहर में उपचार के लिए लाया गया.
डॉ. रजत ने चालक बिट्टू की मौके पर मौत होने की पुष्टि की है. वहीं, इस बारे में जब थाना प्रभारी गोहर अश्विनी कुमार से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि गोहर पुलिस हादसे को लेकर जांच में जुट गई है. हादसा कैसे हुआ इसकी छानवीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि घटना को लेकर गोहर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: शाहपुर पहुंचीं सरवीण चौधरी, विभिन्न योजनाओं के तहत 124 लाभार्थियों को बांटे 31 लाख