सुंदरनगर: उपमंडल के तहत आने वाले गांव गुड्डीधार में खाई में कार गिरने का मामला सामने आया है. हादसे में चालक की मौत हो गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात मृतक नंद लाल उम्र 29 साल निवासी गांव गुड्डीधार के पास मुकाम ठाणा में अपनी गाड़ी को पीछे की ओर मुड़ रहा था. इसी दौरान नंद लाल का गाड़ी से नियंत्रण खो गया और गाड़ी खाई में गिर गई. घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों द्वारा नंद लाल को उपचार के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. वहीं, प्रभावित परिवार को सुंदरनगर प्रशासन द्वारा फौरी राहत के तौर पर 20 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई है.
डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि सुंदरनगर पुलिस थाना के क्षेत्र गुड्डीधार में गाड़ी को पीछे करते हुए वाहन गहरी खाई में लुढ़क गया. हादसे में गाड़ी चालक की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया गया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई अमल में ला रही है.
ये भी पढ़ें: एंबुलेंस रोड के लिए एनओसी नहीं मिलने से लोग नाराज, टुटू रेलवे स्टेशन पर किया प्रदर्शन