ETV Bharat / city

सरकाघाट में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली से लौटा था मरीज - व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव

मंडी के सरकाघाट क्षेत्र में एक व्यक्ति की कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मरीज को कोविड केयर सेंटर ढांगसीधार शिफ्ट किया जा रहा है. बता दें कि ये मरीज दिल्ली से लौटने के बाद से भांबला में बनाए गए संस्थागत क्वारंटाइन में रह रहा था.

mandi corona virus udpate, मंडी कोरोना वायरस अपडेट
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 6:04 PM IST

मंडीः जिला मंडी के सरकाघाट क्षेत्र में एक व्यक्ति की कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ये मरीज दिल्ली से लौटने के बाद से भांबला में बनाए गए संस्थागत क्वारंटाइन में रह रहा था. मरीज में कोरोना संक्रमण के कोई प्रत्यक्ष लक्षण नहीं हैं. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इसे कोविड केयर सेंटर ढांगसीधार शिफ्ट किया जा रहा है.

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कोरोना संक्रमण मामले कि पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि हेल्थ प्रोटोकॉल के अनुसार कार्रवाई अमल पर लाई जा रही है. बता दें कि मंडी जिला में अभी तक कोरोना संक्रमण के 24 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि अब मंडी जिला में तीन एक्टिव केस हो गए हैं. अब तक 19 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर भेजे जा चुके हैं. दुर्भाग्यवश दो लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है.

गौरतलब है कि प्रदेश में 419 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक छह लोगों की जान गई है. अधिकतर कोरोना संक्रमित मरीज देश के अन्य राज्यों से वापस लौटे हैं. ऐसे में सावधानी बरतते हुए सरकार बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को होम क्वारंटाइन या संस्थागत क्वारंटाइन कर रही है.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 19 मार्च को सामने आया था. अब तक हिमाचल में कोरोना वायरस के 702 मामले सामने आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें- ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने सरकार पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, ADM के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

मंडीः जिला मंडी के सरकाघाट क्षेत्र में एक व्यक्ति की कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ये मरीज दिल्ली से लौटने के बाद से भांबला में बनाए गए संस्थागत क्वारंटाइन में रह रहा था. मरीज में कोरोना संक्रमण के कोई प्रत्यक्ष लक्षण नहीं हैं. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इसे कोविड केयर सेंटर ढांगसीधार शिफ्ट किया जा रहा है.

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कोरोना संक्रमण मामले कि पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि हेल्थ प्रोटोकॉल के अनुसार कार्रवाई अमल पर लाई जा रही है. बता दें कि मंडी जिला में अभी तक कोरोना संक्रमण के 24 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि अब मंडी जिला में तीन एक्टिव केस हो गए हैं. अब तक 19 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर भेजे जा चुके हैं. दुर्भाग्यवश दो लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है.

गौरतलब है कि प्रदेश में 419 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक छह लोगों की जान गई है. अधिकतर कोरोना संक्रमित मरीज देश के अन्य राज्यों से वापस लौटे हैं. ऐसे में सावधानी बरतते हुए सरकार बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को होम क्वारंटाइन या संस्थागत क्वारंटाइन कर रही है.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 19 मार्च को सामने आया था. अब तक हिमाचल में कोरोना वायरस के 702 मामले सामने आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें- ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने सरकार पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, ADM के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.