ETV Bharat / city

गांधी जंयती पर पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग, प्रदेश भर में प्रदर्शन - dhrampur Employees protest

नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ ने प्रदेश भर में पुरानी पेंशन बहाल किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारी महासंघ ने महात्मा गांधी के जंयती और संगठन के स्थापना दिवस पर पुरानी पेंशन बहाली का संकल्प भी लिया.

employees protest in himachal
employees protest in himachal
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 8:44 PM IST

हमीरपुर/शिलाई/मंडीः नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ ने गांधी जयंती और संगठन के स्थापना दिवस के मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी के आह्वान पर पूरे भारत में पेंशन संकल्प दिवस मनाया. इस दौरान हिमाचल प्रदेश में विभिन्न जगहों पर कर्मचारी महासंघ ने अपनी मांग को लेकर आवाज बुलंद की. संगठन के सभी कर्मचारियों, पदाधिकारियों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए प्रतिज्ञा ली कि वे पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष जारी रखेंगे.

पुरानी पेंशन बहाली के लिए हमीरपुर में प्रदर्शन

इसी क्रम में हमीरपुर के गांधी चौक पर नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ ने महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित किए और पुरानी पेंशन बहाली का संपकल्प लिया. इस दौरान कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए सरकार से उनकी मांग को पूरा करने की अपील भी की.

वीडियो.

एनपीएस कर्मचारी संघ जिला हमीरपुर के अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि लंबे समय से कर्मचारियों को भी मांग को अनदेखा किया जा रहा है. उन्होंने नई पेंशन स्कीम पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब से नई पेंशन स्कीम लागू हुई है, इसके बाद रिटायर होने वाले पेंशनरों को बहुत ही कम पेंशन मिल रही है जो कि कर्मचारियों के साथ अन्याय है.

कर्मचारियों के पैसों का हो रहा दुरुपयोग

वहीं, धर्मपुर में एनपीएस कर्मचारी संघ की बैठक अध्यक्ष नरेन्द्र राणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. इसमें जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय कुमार भी विशेष रूप से उपस्थित हुए. इस दौरान कर्मचारी संघ ने महात्मा गांधी की जंयती पर उन्हें पुष्प अर्पित किए और संकल्प लिया कि वे पुरानी पेंशन बहाली के लिए आगे अपने संघर्ष को और तेज करेंगे.

वीडियो

उन्होंने कहा कि हम केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखकर एनपीएस स्कीम को तुंरत प्रभाव से बंद किया जाए और पुरानी पेंशन योजना को लागू किया जाए. उन्होंने कहा कि नई पेंशन योजना से कर्मचारियों के पैसे का दुरूपयोग हो रहा है और कर्मचारियों को भारी नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा कि जब कर्मचारी अपनी नौकरी पूरी करके रिटायर होता है तो फिर उसे मात्र 500 व 600 रुपये पेंशन ही मिलती है जिससे परिवार का गुजारा करना मुश्किल हो जाता है.

शिलाई में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर की नारेबाजी

उधर, जिला सिरमौर के उपमंडल शिलाई में भी पुरानी पेंशन के लिए कर्मचारियों ने मांग उठाई है. इस दौरान कर्मचारियों ने जोरदार नारेबाजी की. साथ ही महात्मा गांधी को उनकी जंयती पर याद करते हुए फूल अर्पित किए. इस मौके पर कर्मचारियों और कोरोना संकट में अपनी सेवाएं देते हुए जान गंवाने वाले कर्मचारियों की याद में दो मिनट का मौन भी रखा गया. वहीं, इस मौके पर कर्मचारी संघ की शिलाई ब्लॉक की कार्यकारिणी कमेटी का गठन भी किया गया. इसमें सभी विभाग से एक-एक पदाधिकारी को सर्वसमिति से चुना गया.

वीडियो.

आपको बता दें कि पुरानी पेंशन बहाली के अलावा केंद्र सरकार ने साल 2009 में अधिसूचना जारी की थी. इसमें यह प्रावधान रखा गया है कि यदि सेवाकाल के दौरान कोई कर्मचारी दिव्यांग होता है या उसकी मृत्यु होती है तो उसे या उसके परिवार को पुरानी पेंशन दी जाएगी. संघ ने इस अधिसूचना को तत्काल प्रभाव से प्रदेश में लागू करने की मांग उठाई है, ताकि यदि कोई अनहोनी होती है तो संबंधित कर्मचारी या उसके परिवार को आर्थिक तंगी का सामना ना करना पड़े.

ये भी पढे़ं- नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ ने मनाया पेंशन संकल्प दिवस, सरकार से की ये मांग

हमीरपुर/शिलाई/मंडीः नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ ने गांधी जयंती और संगठन के स्थापना दिवस के मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी के आह्वान पर पूरे भारत में पेंशन संकल्प दिवस मनाया. इस दौरान हिमाचल प्रदेश में विभिन्न जगहों पर कर्मचारी महासंघ ने अपनी मांग को लेकर आवाज बुलंद की. संगठन के सभी कर्मचारियों, पदाधिकारियों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए प्रतिज्ञा ली कि वे पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष जारी रखेंगे.

पुरानी पेंशन बहाली के लिए हमीरपुर में प्रदर्शन

इसी क्रम में हमीरपुर के गांधी चौक पर नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ ने महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित किए और पुरानी पेंशन बहाली का संपकल्प लिया. इस दौरान कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए सरकार से उनकी मांग को पूरा करने की अपील भी की.

वीडियो.

एनपीएस कर्मचारी संघ जिला हमीरपुर के अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि लंबे समय से कर्मचारियों को भी मांग को अनदेखा किया जा रहा है. उन्होंने नई पेंशन स्कीम पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब से नई पेंशन स्कीम लागू हुई है, इसके बाद रिटायर होने वाले पेंशनरों को बहुत ही कम पेंशन मिल रही है जो कि कर्मचारियों के साथ अन्याय है.

कर्मचारियों के पैसों का हो रहा दुरुपयोग

वहीं, धर्मपुर में एनपीएस कर्मचारी संघ की बैठक अध्यक्ष नरेन्द्र राणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. इसमें जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय कुमार भी विशेष रूप से उपस्थित हुए. इस दौरान कर्मचारी संघ ने महात्मा गांधी की जंयती पर उन्हें पुष्प अर्पित किए और संकल्प लिया कि वे पुरानी पेंशन बहाली के लिए आगे अपने संघर्ष को और तेज करेंगे.

वीडियो

उन्होंने कहा कि हम केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखकर एनपीएस स्कीम को तुंरत प्रभाव से बंद किया जाए और पुरानी पेंशन योजना को लागू किया जाए. उन्होंने कहा कि नई पेंशन योजना से कर्मचारियों के पैसे का दुरूपयोग हो रहा है और कर्मचारियों को भारी नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा कि जब कर्मचारी अपनी नौकरी पूरी करके रिटायर होता है तो फिर उसे मात्र 500 व 600 रुपये पेंशन ही मिलती है जिससे परिवार का गुजारा करना मुश्किल हो जाता है.

शिलाई में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर की नारेबाजी

उधर, जिला सिरमौर के उपमंडल शिलाई में भी पुरानी पेंशन के लिए कर्मचारियों ने मांग उठाई है. इस दौरान कर्मचारियों ने जोरदार नारेबाजी की. साथ ही महात्मा गांधी को उनकी जंयती पर याद करते हुए फूल अर्पित किए. इस मौके पर कर्मचारियों और कोरोना संकट में अपनी सेवाएं देते हुए जान गंवाने वाले कर्मचारियों की याद में दो मिनट का मौन भी रखा गया. वहीं, इस मौके पर कर्मचारी संघ की शिलाई ब्लॉक की कार्यकारिणी कमेटी का गठन भी किया गया. इसमें सभी विभाग से एक-एक पदाधिकारी को सर्वसमिति से चुना गया.

वीडियो.

आपको बता दें कि पुरानी पेंशन बहाली के अलावा केंद्र सरकार ने साल 2009 में अधिसूचना जारी की थी. इसमें यह प्रावधान रखा गया है कि यदि सेवाकाल के दौरान कोई कर्मचारी दिव्यांग होता है या उसकी मृत्यु होती है तो उसे या उसके परिवार को पुरानी पेंशन दी जाएगी. संघ ने इस अधिसूचना को तत्काल प्रभाव से प्रदेश में लागू करने की मांग उठाई है, ताकि यदि कोई अनहोनी होती है तो संबंधित कर्मचारी या उसके परिवार को आर्थिक तंगी का सामना ना करना पड़े.

ये भी पढे़ं- नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ ने मनाया पेंशन संकल्प दिवस, सरकार से की ये मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.