ETV Bharat / city

सुंदरनगर में 22 मार्च से होगा राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला, MLA ने दिए ये निर्देश

राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले के आयोजन को लेकर मेला कमेटी के चेयरमैन एवं एसडीएम राहुल चौहान की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. इसमें विधायक राकेश जम्‍वाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

author img

By

Published : Feb 24, 2021, 7:32 PM IST

nalwad fair will be start on 22 march in sundernagar
नलवाड़ मेला

सुंदरनगरः राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले के आयोजन को लेकर मेला कमेटी के चेयरमैन एवं एसडीएम राहुल चौहान की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. इसमें विधायक राकेश जम्‍वाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस मौके पर एसडीएम राहुल चौहान ने बताया वर्ष 2020 में कोरोना महामारी के कारण मेले का आयोजन न हो पाया, लेकिन इस बार कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए धूमधाम से मेले का आयोजन करने का प्रयास किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: सत्र 2021-22 के लिए भी जारी रहेंगी एसएमसी शिक्षकों की सेवाएं: शिक्षा मंत्री

बैठक में चर्चा के बाद इस बार के मेले में दो सांस्कृतिक संध्याओं में कटौती करने का निर्णय लिया गया. मेले के दौरान होने वाले दंगल के लिए तहसीलदार हरीश शर्मा और खेलकूद और यातायात व्यवस्था के लिए डीएसपी गुरबचन सिंह को उपसमिति का चेयरमैन बनाया गया है. वहीं, सभी विभागों को मेले के सफल आयोजन में बढ़-चढ़कर शिरकत व सहयोग करने का आह्वान किया.

वीडियो रिपोर्ट.

सख्त निगरानी रखने के दिए निर्देश

विधायक राकेश जम्‍वाल ने कहा कि मेले के दौरान खेल गतिविधियों को अधिक तवज्जो दी जाए, जिससे अधिक से अधिक युवा इनमें शिरकत कर सके. उन्होंने बाहर से अपने पशुओं के साथ आने वाले पालकों पर भी सख्त निगरानी रखने को कहा गया, ताकि मेले की आड़ में कोई मवेशी यहां न छोड़ें.

बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष रक्षा धीमान, बीडीसी चेयरमैन राजकुमार, बीएमओ डॉ. अविनाश, पार्षद नरेश वर्मा, चिंता डोगरा, शिव सिंह सेन, अनिल गुलेरिया, ओम प्रकाश नायक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: भर्ती गड़बड़ी मामले में एनआईटी हमीरपुर के दो पूर्व अधिकारियों समेत 22 फैकल्टी को नोटिस

सुंदरनगरः राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले के आयोजन को लेकर मेला कमेटी के चेयरमैन एवं एसडीएम राहुल चौहान की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. इसमें विधायक राकेश जम्‍वाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस मौके पर एसडीएम राहुल चौहान ने बताया वर्ष 2020 में कोरोना महामारी के कारण मेले का आयोजन न हो पाया, लेकिन इस बार कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए धूमधाम से मेले का आयोजन करने का प्रयास किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: सत्र 2021-22 के लिए भी जारी रहेंगी एसएमसी शिक्षकों की सेवाएं: शिक्षा मंत्री

बैठक में चर्चा के बाद इस बार के मेले में दो सांस्कृतिक संध्याओं में कटौती करने का निर्णय लिया गया. मेले के दौरान होने वाले दंगल के लिए तहसीलदार हरीश शर्मा और खेलकूद और यातायात व्यवस्था के लिए डीएसपी गुरबचन सिंह को उपसमिति का चेयरमैन बनाया गया है. वहीं, सभी विभागों को मेले के सफल आयोजन में बढ़-चढ़कर शिरकत व सहयोग करने का आह्वान किया.

वीडियो रिपोर्ट.

सख्त निगरानी रखने के दिए निर्देश

विधायक राकेश जम्‍वाल ने कहा कि मेले के दौरान खेल गतिविधियों को अधिक तवज्जो दी जाए, जिससे अधिक से अधिक युवा इनमें शिरकत कर सके. उन्होंने बाहर से अपने पशुओं के साथ आने वाले पालकों पर भी सख्त निगरानी रखने को कहा गया, ताकि मेले की आड़ में कोई मवेशी यहां न छोड़ें.

बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष रक्षा धीमान, बीडीसी चेयरमैन राजकुमार, बीएमओ डॉ. अविनाश, पार्षद नरेश वर्मा, चिंता डोगरा, शिव सिंह सेन, अनिल गुलेरिया, ओम प्रकाश नायक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: भर्ती गड़बड़ी मामले में एनआईटी हमीरपुर के दो पूर्व अधिकारियों समेत 22 फैकल्टी को नोटिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.