ETV Bharat / city

नाचन कांग्रेस ने पंचायत चुनावों को लेकर बनाई रणनीति, पार्टी की एकजुटता पर दिया जोर

author img

By

Published : Nov 2, 2020, 8:20 PM IST

नाचन विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक कांग्रेस ने एक बैठक का आयोजन किया. इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष ने कांग्रेस को नाचन विधानसभा क्षेत्र में मजबूती प्रदान करने को लेकर रूपरेखा भी तैयार की. नीलमणि ठाकुर ने कहा कि सभी कांग्रेसजनों को साथ मिलकर कार्य करना होगा और इससे ही पार्टी को मजबूती प्रदान होगी.

nachan congress
nachan congress

गोहर/मंडीः नाचन विधानसभा क्षेत्र में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नीलमणि ठाकुर की अध्यक्षता में सोमवार को एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक का आयोजन वन विश्राम गृह चैलचौक गोहर में किया गया. बैठक में ब्लॉक कांग्रेस नाचन के अध्यक्ष नीलमणि ठाकुर ने उपस्थित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ आगामी पंचायत चुनावों को लेकर विस्तृत चर्चा की.

वहीं, ब्लॉक अध्यक्ष ने कांग्रेस को नाचन विधानसभा क्षेत्र में मजबूती प्रदान करने को लेकर रूपरेखा भी तैयार की. नीलमणि ठाकुर ने कहा कि सभी कांग्रेसजनों को साथ मिलकर कार्य करना होगा और इससे ही पार्टी को मजबूती प्रदान होगी.

नीलमणि ठाकुर ने कहा कि बीजेपी की प्रदेश और केंद्र सरकार ने लोगों के साथ बड़े-बड़े वादे किए, लेकिन इन वादों को पूरा करने में दोनों सरकारें नाकाम रहीं हैं. उन्होंने कहा कि आए दिन लोग अपनी मांगों के लिए सड़कों पर उतर रहे हैं और दोनों सरकारें खुद ही अपनी पीठ थपथपाने में व्यस्थ है. आम लोगों को बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं.

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव-2022 के लिए सभी कार्यकर्ता कमर कस लें और लोगों के घर-घर जाकर कांग्रेस पार्टी के विचार जन-जन तक पहुंचाएं. इस बैठक में पूर्व विधायक टेकचंद डोगरा, लाल सिंह कौशल, नरेश चौहान, केसरी लाल चेयरमैन एससी विभाग नाचन कॉग्रेस, ब्रह्मदास चौहान पूर्व जिला प्रवक्ता, दामोदर दास, फता राम, संजू डोगरा, यदोपती सहित अन्य विशेष तौर पर उपस्थित रहें.

ये भी पढ़ें- अटल टनल से लाहौल पहुंच रहे पर्यटक, ताजा बर्फबारी का उठा रहे लुत्फ

ये भी पढ़ें- रोहतांग और लाहौल घाटी में भारी बर्फबारी, मनाली प्रशासन ने लाहौल न जाने की दी सलाह

गोहर/मंडीः नाचन विधानसभा क्षेत्र में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नीलमणि ठाकुर की अध्यक्षता में सोमवार को एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक का आयोजन वन विश्राम गृह चैलचौक गोहर में किया गया. बैठक में ब्लॉक कांग्रेस नाचन के अध्यक्ष नीलमणि ठाकुर ने उपस्थित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ आगामी पंचायत चुनावों को लेकर विस्तृत चर्चा की.

वहीं, ब्लॉक अध्यक्ष ने कांग्रेस को नाचन विधानसभा क्षेत्र में मजबूती प्रदान करने को लेकर रूपरेखा भी तैयार की. नीलमणि ठाकुर ने कहा कि सभी कांग्रेसजनों को साथ मिलकर कार्य करना होगा और इससे ही पार्टी को मजबूती प्रदान होगी.

नीलमणि ठाकुर ने कहा कि बीजेपी की प्रदेश और केंद्र सरकार ने लोगों के साथ बड़े-बड़े वादे किए, लेकिन इन वादों को पूरा करने में दोनों सरकारें नाकाम रहीं हैं. उन्होंने कहा कि आए दिन लोग अपनी मांगों के लिए सड़कों पर उतर रहे हैं और दोनों सरकारें खुद ही अपनी पीठ थपथपाने में व्यस्थ है. आम लोगों को बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं.

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव-2022 के लिए सभी कार्यकर्ता कमर कस लें और लोगों के घर-घर जाकर कांग्रेस पार्टी के विचार जन-जन तक पहुंचाएं. इस बैठक में पूर्व विधायक टेकचंद डोगरा, लाल सिंह कौशल, नरेश चौहान, केसरी लाल चेयरमैन एससी विभाग नाचन कॉग्रेस, ब्रह्मदास चौहान पूर्व जिला प्रवक्ता, दामोदर दास, फता राम, संजू डोगरा, यदोपती सहित अन्य विशेष तौर पर उपस्थित रहें.

ये भी पढ़ें- अटल टनल से लाहौल पहुंच रहे पर्यटक, ताजा बर्फबारी का उठा रहे लुत्फ

ये भी पढ़ें- रोहतांग और लाहौल घाटी में भारी बर्फबारी, मनाली प्रशासन ने लाहौल न जाने की दी सलाह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.