मंडी: पूर्व मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ठाकुर कौल सिंह ठाकुर जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं. कौल सिंह ठाकुर न पंडित सुखराम के हुए और न ही पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के हो पाए. यह जुबानी तीखा प्रहार वीरवार को मंडी में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान द्रंग विधायक जवाहर ठाकुर ने कौल सिंह ठाकुर पर किया. विधायक जवाहर ठाकुर ने कहा कि कौल सिंह ठाकुर ने चुनाव नजदीक आते ही 4 सालों (MLA Jawahar Thakur targeted Kaul Singh Thakur) बाद फेरी वालों की तरह फिर से जनता के बीच घूमना शुरू कर दिया है. उन्होंने कौल सिंह ठाकुर पर तंज कसते हुए कहा कि वे फिर से सीएम बनने का सपना देख रहे हैं. जो इस जन्म में कभी पूरा नहीं होने वाला है. वहीं, कौल सिंह ये बताएं कि वरिष्ठता के आधार पर पार्टी में उनका कौन सा स्थान है.
कौल सिंह बताएं कि लोग उन्हें किस काम के लिए याद रखें: प्रेस वार्ता के दौरान विधायक जवाहर ठाकुर ने कौल सिंह से प्रश्न पूछते हुए कहा कि वे बताएं कि 40 सालों की राजनीति में उन्होंने ऐसा क्या किया जिसके लिए मंडी के लोग उन्हें याद रखें. उन्होंने कहा कि वे 1977 में पहली बार विधायक बने. जिसके बाद कौल सिंह ठाकुर पार्टी में कई अहम पदों पर रहे. कौल सिंह बताएं कि 1977 में उनकी संपत्ति कितनी थी और 2017 में जब उन्होंने अपना आखिरी चुनाव लड़ा था तब तक उन्होंने कितनी संपत्ति अर्जित की है.
अपनी संपत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक करें कौल सिंह: जवाहर ठाकुर ने कहा कि कौल सिंह ठाकुर अपनी संपत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक करें नहीं तो वे आरटीआई के माध्यम से इसकी जानकारी हासिल करेंगे. इस मौके पर उन्होंने कौल सिंह ठाकुर को पंजोडी नाला स्कीम पर भी घेरा. उन्होंने कहा कि ठाकुर कौल सिंह ने साल 2006 में इस स्कीम को शुरू किया था लेकिन वे पानी की एक भी बूंद लोगों को नहीं पहुंचा पाए. इस स्कीम को 15 वर्ष बाद प्रदेश की जयराम सरकार ने पूरा कर जनता को समर्पित किया. इस मौके पर उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष रणवीर सिंह ठाकुर, जिला मीडिया प्रभारी प्रशांत शर्मा सहित अन्य भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: CM जयराम ने पूरा किया वादा: 1 लाख रुपये की राहत जारी, सरकारी खर्चे पर प्रीतम की बेटी करेगी बीएससी नर्सिंग