ETV Bharat / city

मंडी में CM जयराम और अनिल शर्मा के बीच तनातनी, विधायक ने विकास कार्यों पर उठाए सवाल

मंडी में विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान सीएम जयराम ठाकुर और विधायक अनिल शर्मा के बीच हल्का वाद-विवाद देखने को मिला. विधायक अनिल शर्मा ने मंडी शहर में वर्क इन प्रोग्रेस को लेकर सवाल उठाए. बैठक में मौजूद सूत्रों के अनुसार करीब चार से पांच मिनट तक तनातनी वाला यह माहौल बना रहा और बाद में सीएम ने अगले विषय की चर्चा शुरू की जिसके बाद माहौल शांत हुआ.

MLA Anil on cm jairam mandi
MLA Anil on cm jairam mandi
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 5:34 PM IST

मंडीः जिला में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करने मंडी आए सीएम जयराम ठाकुर और सदर विधायक अनिल शर्मा के बीच बैठक में तनातनी हो गई. बैठक में जिला के विधायकों और अधिकारियों को विशेष रूप से बुलाया गया था.

अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की चर्चा करने के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने विधायकों को अपनी बात रखने को कहा. जब बारी सदर विधायक अनिल शर्मा की आई तो उन्होंने मंडी शहर और इसके आसपास जारी विकास कार्यों पर सवाल उठा दिए.

मुख्यतः सवाल वर्क इन प्रोग्रेस को लेकर उठाए गए. अनिल शर्मा ने कहा कि जिन योजनाओं के शिलान्यास सीएम जयराम ठाकुर ने रखे हैं, उनके काम अभी तक शुरू नहीं हो पाए हैं और सभी योजनाओं के बारे में अधिकारी वर्क इन प्रोग्रेस का ही राग अलाप रहे हैं.

वहीं, उन्होंने सुकोड़ी पुल के पास बनने वाली पार्किंग का मुद्दा प्रमुख रूप से उठाया कि इसका निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं हो पाया है. इस पर लोक निर्माण विभाग के उच्चाधिकारी ने जबाव दिया कि विकास कार्यों को लेकर पूरी गंभीरता से काम किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि पार्किंग वाले स्थान की अप्रूवल आने में देरी हुई, लेकिन पिछले कल ही उसकी अप्रूवल आई है जिसके बाद अब कार्य शुरू कर दिया गया है.

सीएम जयराम ने अनिल शर्मा पर कसा तंज

वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने अनिल शर्मा पर तंज कसते हुए कहा कि स्थानीय प्रतिनिधि होने के नाते उनका भी यह फर्ज बनता है कि वह अपने क्षेत्र के विकास कार्यों की तरफ ध्यान दें और जहां कोई अड़चनें आ रही हैं, उन्हें दूर करने में विभाग की मदद करें, तभी विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जा सकेगा.

बैठक में मौजूद सूत्रों के अनुसार करीब चार से पांच मिनट तक तनातनी वाला यह माहौल बना रहा और बाद में सीएम ने अगले विषय की चर्चा शुरू की जिसके बाद माहौल शांत हुआ.

गौरतलब है कि विधायक अनिल शर्मा इसी सरकार में पहले मंत्री थे, लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान उनके बेटे आश्रय शर्मा ने कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा और अनिल शर्मा को मंत्रीपद से इस्तीफा देना पड़ा. मौजूदा समय में अनिल शर्मा भाजपा के विधायक जरूर हैं, लेकिन सिर्फ कहने मात्र के लिए. पार्टी ने उनसे अपना नाता पूरी तरह से तोड़ दिया है.

ये भी पढ़ें- विक्रमादित्य ने सरकार पर साधा निशाना, युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने का लगाया आरोप

ये भी पढ़ें- योगी आदित्यनाथ के नाम पर ठगे साढ़े 13 लाख, राज्यसभा का टिकट दिलाने का दिया था झांसा

मंडीः जिला में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करने मंडी आए सीएम जयराम ठाकुर और सदर विधायक अनिल शर्मा के बीच बैठक में तनातनी हो गई. बैठक में जिला के विधायकों और अधिकारियों को विशेष रूप से बुलाया गया था.

अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की चर्चा करने के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने विधायकों को अपनी बात रखने को कहा. जब बारी सदर विधायक अनिल शर्मा की आई तो उन्होंने मंडी शहर और इसके आसपास जारी विकास कार्यों पर सवाल उठा दिए.

मुख्यतः सवाल वर्क इन प्रोग्रेस को लेकर उठाए गए. अनिल शर्मा ने कहा कि जिन योजनाओं के शिलान्यास सीएम जयराम ठाकुर ने रखे हैं, उनके काम अभी तक शुरू नहीं हो पाए हैं और सभी योजनाओं के बारे में अधिकारी वर्क इन प्रोग्रेस का ही राग अलाप रहे हैं.

वहीं, उन्होंने सुकोड़ी पुल के पास बनने वाली पार्किंग का मुद्दा प्रमुख रूप से उठाया कि इसका निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं हो पाया है. इस पर लोक निर्माण विभाग के उच्चाधिकारी ने जबाव दिया कि विकास कार्यों को लेकर पूरी गंभीरता से काम किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि पार्किंग वाले स्थान की अप्रूवल आने में देरी हुई, लेकिन पिछले कल ही उसकी अप्रूवल आई है जिसके बाद अब कार्य शुरू कर दिया गया है.

सीएम जयराम ने अनिल शर्मा पर कसा तंज

वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने अनिल शर्मा पर तंज कसते हुए कहा कि स्थानीय प्रतिनिधि होने के नाते उनका भी यह फर्ज बनता है कि वह अपने क्षेत्र के विकास कार्यों की तरफ ध्यान दें और जहां कोई अड़चनें आ रही हैं, उन्हें दूर करने में विभाग की मदद करें, तभी विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जा सकेगा.

बैठक में मौजूद सूत्रों के अनुसार करीब चार से पांच मिनट तक तनातनी वाला यह माहौल बना रहा और बाद में सीएम ने अगले विषय की चर्चा शुरू की जिसके बाद माहौल शांत हुआ.

गौरतलब है कि विधायक अनिल शर्मा इसी सरकार में पहले मंत्री थे, लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान उनके बेटे आश्रय शर्मा ने कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा और अनिल शर्मा को मंत्रीपद से इस्तीफा देना पड़ा. मौजूदा समय में अनिल शर्मा भाजपा के विधायक जरूर हैं, लेकिन सिर्फ कहने मात्र के लिए. पार्टी ने उनसे अपना नाता पूरी तरह से तोड़ दिया है.

ये भी पढ़ें- विक्रमादित्य ने सरकार पर साधा निशाना, युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने का लगाया आरोप

ये भी पढ़ें- योगी आदित्यनाथ के नाम पर ठगे साढ़े 13 लाख, राज्यसभा का टिकट दिलाने का दिया था झांसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.