मंडी: जिला मंडी के सिराज क्षेत्र में एक किरायेदार द्वारा नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर जंजैहली पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. सिराज क्षेत्र की 17 साल की नाबालिग ने अपने दादा के साथ थाने में पहुंचकर पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि आरोपी 2018 से उनके घर में किराये पर रह रहा है. वह शंकरदेहरा में रेडीमेड कपड़ों की दुकान करता है.
पीड़िता के अनुसार पिछले साल वह 12वीं कक्षा में पढ़ रही थी तो आरोपी ने उसे एक मोबाइल फोन खरीदकर दे दिया. उसने बताया कि आरोपी जब भी घर जाता तो उसे अश्लील फिल्में भेजता रहता था. जब वह उनके घर किराये के कमरे पहुंचता था तो फोन और उनके परिवार की सहायता करने की बात कर उसे कमरे में बुलाकर उससे दुष्कर्म करता था. उसने शिकायत में कहा है कि आरोपी उसे मजबूर कर मई से दुष्कर्म कर रहा है. हैरानी की बात यह है कि नाबालिग ने जब इस बारे में माता-पिता को बताया तो उन्होंने अपनी बेटी को ही गलत ठहरा दिया. जिसके चलते नाबालिग काफी परेशानी रहती थी. जब घर का कोई सदस्य उसकी बात नहीं सुन रहा था, तो उसने अपनी बड़ी बुआ को इसके बारे में बताया.
ये भी पढ़ें: देवभूमि में एक बार फिर शर्मसार हुई ममता, सोलन में मंदिर की सीढ़ियों पर लावारिस हालत में मिला नवजात
इसके बाद पीड़िता अपने दादा और दादी के पास दूसरे मकान में चली गई और उन्हें सारी बात सुनाई. फिर दादा के साथ थाने में पहुंचकर उसने शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री (Superintendent of Police Mandi Shalini Agnihotri) ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिएक्टर स्केल पर 2.9 रही तीव्रता