मंडी: छोटी काशी मंडी में आयोजित होने अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मेला (Mandi International Shivratri Fair) इस बार भी पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा. कोरोना महामारी के बीच आयोजित होने वाले शिवरात्रि महोत्सव में प्रशासन की तरफ से एक लाख मास्क बांटे जाएंगे. यह मास्क सिर्फ उन लोगों को दिए जाएंगे जो बीना मास्क के महोत्सव में शामिल होने के लिए आए होंगे.
यह जानकारी जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर (Jal Shakti Minister mahender Singh Thakur) ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की तैयारियों को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी. जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने जिला प्रशासन और अधिकारियों को अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए दिन रात मेहनत करने के निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में होने जा रहे इस महोत्सव में सावधानियों को बरतना बेहद जरूरी है. महोत्सव के दौरान यदि कोई बीना मास्क के आएगा, तो उसे प्रशासन के वॉलेंटियर निशुल्क मास्क उपलब्ध करवाएंगे. इसके लिए प्रशासन की तरफ से एक लाख मास्क की व्यवस्था की जाएगी. महोत्सव में देव परंपराओं का निर्वहन किया जाएगा. उन्होंने महोत्सव (Mandi Shivratri Mela) में नयापन लाने के लिए कुछ अलग और हटकर करने के निर्देश भी दिए.
इसके बाद उन्होंने केंद्र सरकार के बजट की सराहना करते हुए कहा कि इससे हिमाचल प्रदेश के विकास को नई दिशा मिलेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक बजट पेश किया है और हिमाचल प्रदेश को जो सौगातें मिली हैं. जिसका श्रेय प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को जाता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश को स्पेशल ग्रांट मिलने जा रही है, जिससे विकास की रफतार बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें: चंबा में भारी बर्फबारी से किसान-बागवान खुश, जनजीवन अस्त-व्यस्त