मंडी: उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कोविड को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियों से संबंधित जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसी बीच उन्होंने कहा कि देश में चल रही कोविड-19 की दूसरी लहर से निपटने को जिला प्रशासन मंडी पूरी तरह मुस्तैद है, क्योंकि लोगों के जीवन की सुरक्षा प्रशासन की प्राथमिकता है.
शहरी निकायों और पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को बनाया गया अधिकारी
उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि सभी एसडीएम को शहरी निकायों और पंचातयी राज संस्थाओं के नए चुने गए प्रतिनिधियों के साथ बैठक करके कोविड से बचाव को लेकर संबंधित क्षेत्रों में निगरानी अधिकारी के तौर पर उनकी जिम्मेदारी से अवगत करवाने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमितों की पहचान, सैंपलिंग, आइसोलेशन और कंटेनमेंट में शहरी निकायों और पंचातयी राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों की मदद ली जाएगी.
स्थानीय लोगों से की ये अपील
डीसी ने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार अभी तक लोग प्रशासन का सहयोग करते आए हैं, आगे भी अपना सहयोग जारी रखें, ताकि प्रशासन सभी की सुरक्षा सुनिश्चित कर सके.
ये भी पढ़ें: कोटखाई के थरोला गांव में आग से 50 कमरे जलकर राख, 15 परिवार बेघर