मंडीः जिला मंडी की शिक्षा उत्थान समिति आने वाले समय में स्कूली बच्चों की करियर कांउसलिंग भी करेगी. इसके लिए स्कूलों में करियर कांउसलिंग सेशन आयोजित किए जाएंगे. इनमें बच्चों को आगे की पढ़ाई और करियर को लेकर उपयुक्त मार्गदर्शन दिया जाएगा.
इसे लेकर अध्यापकों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने मंडी शिक्षा उत्थान समिति की बैठक के दौरान यह जानकारी दी. समिति की गतिविधियों को और बेहतर तरीके से कार्यान्वित करने के लिए बैठक में गवर्निंग बॉडी का गठन किया गया. इसके जरिए समिति के कामकाज को व्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ाया जा सकेगा. गवर्निंग बॉडी हर महीने बैठक भी करेगी.
उपमंडलस्तर पर जल्द करें समितियों का गठन
डीसी मंडी ने सभी एसडीएम को कहा कि जिला स्तर पर गठित मंडी शिक्षा उत्थान समिति की तर्ज पर संबंधित उपमंडल में, जहां अभी शिक्षा समितियों का गठन नहीं हुआ है, वहां जल्द इनका गठन करें. जिससे जरूरतमंद बच्चों की सहायता के मामलों में उपमंडलस्तर पर मदद की जा सके और धन की कमी के कारण कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे.
समिति का कुनबा और पहुंच बढ़ाने का करें प्रयास
डीसी मंडी ने शिक्षा उत्थान समिति का कुनबा और पहुंच बढ़ाने के लिए मिलकर प्रयास करने का आग्रह किया. जनता और प्रशासन के संयुक्त कोशिशों से जिलेभर में अधिक से अधिक लोगों को समिति से जोड़ने और समिति के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रचार-प्रसार के सभी माध्यमों का प्रयोग करने पर जोर दिया.
ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि आने वाले समय में इस प्रकार की व्यवस्था विकसित करने के प्रयास किए जाएंगे कि बच्चों और डोनर के बीच सीधा संपर्क और संवाद हो सके. मदद चाहने वाला बच्चा जिस क्षेत्र का हो उसी क्षेत्र के समिति सदस्य से उसकी पढ़ाई के खर्चे के लिए मदद लेने का प्रयास किया जाएगा.
इसमें समिति की मध्यस्थ की भूमिका रहेगी और डोनर व बच्चे में सीधे संवाद की व्यवस्था बनेगी. इससे दान देने वाले लोगों को इस बात का भी पता रहेगा कि वे किसकी मदद कर रहे हैं और बच्चा पढ़ाई में कैसा प्रदर्शन कर रहा है.
तीन महीने में एकत्र हुए 6.40 लाख
बैठक में अतिरिक्त डीसी मंडी आशुतोष गर्ग ने कहा कि समिति जरूरतमंद बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहन राशि उपलब्ध करवा रही है. इसके तहत बीते तीन महीनों में 73 बच्चों की मदद के मामले समिति के पास आए हैं. इस अवधि में समाज के अलग अलग तबकों से दान के रूप में 6.40 लाख रुपये एकत्रित किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- केंद्र भेजेगा NRC का प्रस्ताव...तो हिमाचल भी इसे किया जाएगा स्वीकार- सीएम जयराम़