मंडी: सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जंयती के मौके पर सेरी मंच पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में आयोजित किया गया. इस मौके पर सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद करते हुए सांसद राम स्वरूप शर्मा ने कहा कि ये दिवस भारत के लौह पुरुष का जन्म दिवस मनाने का है.
सांसद राम स्वरूप शर्मा ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल भारत को एक सूत्र में पिरोने वाले महानायक थे. भारत के पहले गृह मंत्री रहते हुए देश की रियासतों को विलय कर मुख्यधारा में जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य किया. उनमें देश को एक सूत्र में पिरोने की अदभुत क्षमता थी. उनमें योजनाएं व रणनीति बनाने में भी महारत हासिल थी और जो एक रियासत छूट गई थी उसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरा कर एक और इतिहास रच दिया.
सांसद ने कहा प्रधानमंत्री द्वारा नर्मदा नदी के तट पर गत वर्ष स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के नाम से सरदार वल्लभ भाई पटेल की 182 मीटर उंची प्रतिमा स्थापित कर महान विभूति को अविस्मरणीय बना कर देश व दुनिया को स्मर्पित किया. अब यह स्थल विश्व मानचित्र पर पर्यटकों के लिए एक आकर्षण का केंद्र बन गया है.
उन्होंने कहा कि हम सभी को उनके सपनों को साकार करने के लिए संकल्प लेना चाहिए कि राष्ट्रीय एकता व अखण्डता के साथ-साथ पूरे भारत वर्ष को एक सूत्र में पिरोकर रखने में अपना अहम योगदान दें.
इस अवसर पर उन्होंने सेरी मंच से पुलिस बल, कॉलेज, आईटीआई, स्कूली बच्चों, एनएसीसी, एनएसएस तथा स्कॉउट्स एण्ड गाईडस की रन फॉर यूनिटी को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर सांसद द्वारा उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई गई.
ये भी पढ़ें- भाग्य ने रुलाया...जमाने ने दुतकारा, 3 सालों से टीन के खोखे में बेटियों के साथ रहने को मजबूर महिला