मंडी: 26 जून 2021 की रात को पराशर की पहाड़ियों से लौटते वक्त खाई में गिरने से दो युवकों की मौत मामले में नया मोड़ आ गया है, वीरवार को इस मामले में अब हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया गया है. खाई में गिरे तीसरे युवक और दोनों मृतक युवकों के परिजनों की तरफ से पुलिस को दी गई शिकायत के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया गया. जानकारी के मुताबिक 26 जून 2021 को द्रंग क्षेत्र के चार युवक प्रवीण कुमार, पवन कुमार, कृष्ण कुमार और हेमराज ट्रैकिंग करने पराशर की पहाड़ियों पर गए थे.
वापस लौटते वक्त इन युवकों को कोहली का पधर नामक स्थान पर रात हो गई और इन्होंने टेंट लगाकर वहीं पर रात गुजारने का निर्णय लिया. पुलिस को पहले बताया गया था कि तीन युवक रात को टेंट से बाहर शौच करने निकले और पांव फिसलने से खाई में गिर गए. हादसे में प्रवीण कुमार और पवन कुमार की मौत हो गई थी, जबकि कृष्ण कुमार बच गया था. अब कृष्ण कुमार और दोनों मृतकों के परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उस दिन हेमराज ने तीनों को धक्का दिया था. जिसमें प्रवीण और पवन की मौत हो गई थी.
मामले में कृष्ण कुमार चश्मदीद बनकर सामने आया. प्रारंभिक जांच में पहले सामने आ रहा था कि उस दिन चारों ने शराब पी और उसके बाद इनके बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद ही यह सारा घटनाक्रम हुआ. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने इस घटनाक्रम पर धारा 302 और 506 के तहत मामला दर्ज होने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि मामले की फिर से जांच की जाएगी.
ये भी पढ़ें :कोरोना काल में फ्रंटलाइन वर्कर की मेहनत और मुख्यमंत्री की कड़ी निगरानी से हासिल हुआ लक्ष्य