मंडी: जिला मंडी में नशा तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामले में पुलिस ने 28 ग्राम चिट्टे के साथ युवक को धर दबोचा है. वहीं, एक अन्य मामले में 94 ग्राम चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तारी भी हुई है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार औट थाना की टीम ने शुक्रवार को औट के समीप वाहनों की चेकिंग के लिए नाका लगाया था. यह नाका एसआई नीरज सिंह की अगुवाई में लगाया गया था. इस दौरान पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान दिल्ली से मनाली जा रही एक वोल्वो बस को चेकिंग के लिए रोका तो बस में सवार 22 वर्षीय युवक से 28 ग्राम चिट्टा बरामद (Chitta case in Mandi) किया गया. पकड़े गए युवक की पहचान अंशुल पुत्र सुखदेव सिंह निवासी अंबाला हरियाणा के रूप में हुई है.
वहीं, बीते दिन भी औट पुलिस थाना की टीम (Police Station Aut) ने थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ललित महंत की अगुवाई में वाहनों की चेकिंग के लिए औट के समीप नाका लगाया था. इस दौरान पुलिस ने कुल्लू से मंडी आ रही एक निजी बस में सवार सिरमौर निवासी शुभम कमल से 94 ग्राम चरस (charas case in Mandi) बरामद की.
थाना प्रभारी ललित महंत (Police station incharge Lalit Mahant) ने दोनों मामलों की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ छेड़ा गया अभियान लगातार जारी है और किसी भी सूरत में नशे के काले कारोबार में संलिप्त अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें : हमीरपुर पुलिस ने फिर पकड़ा चिट्टा, 1 सप्ताह में चिट्टे के 5 मामले आए सामने