करसोग/मंडी: संसदीय क्षेत्र के लिए हो रहे लोकसभा उपचुनाव के लिए चुनावी रैली में कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. शुक्रवार को रामलीला मैदान में जनता को संबोधित करते हुए प्रतिभा सिंह ने कहा कि स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने 60 साल तक प्रदेश की जनता की सेवा की.आधुनिक हिमाचल के निर्माता वीरभद्र सिंह ने प्रदेश के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी. ऐसे में जनता वीरभद्र सिंह के कार्यकाल में हुए विकासकार्यों का ऋण चुकाना चाहती हैं.
जनता एक- एक वोट कांग्रेस की झोली में डालेगी. प्रतिभा सिंह ने मंच पर से महंगाई व बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार पर तीखे प्रहार किए. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने बेरोजगारी और महंगाई को दूर करने के नाम पर लोगों से वोट लिए थे. वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने के लिए हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी. आज केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार को 7 साल हो गए. इस हिसाब से देश मे 14 करोड़ युवाओं को नौकरी मिल जानी चाहिए थी, लेकिन हैरानी की बात है कि युवाओं को रोजगार देना तो दूर लोगों की नौकरी चली गई.
उन्होंने कहा कि आज सब कुछ मंहगा हो गया. हालत यह हो गई आय कम हो रही है, लेकिन महंगाई की वजह से खर्चे बढ़ गए. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार तानाशाह है. आज भाजपा दो ही नामों नरेंद्र मोदी और अमित शाह के नाम पर चल रही. प्रतिभा सिंह ने सवाल उठाया कि क्या भाजपा में कोई और नेता नहीं है. उन्होंने भारतीय सेना पर कहा कि वह सैनिकों का सम्मान करती है. कांग्रेस पार्टी ने हमेशा सेना का मान -सम्मान किया.
ये भी पढ़ें :उपचुनाव में मतदान के लिए देश के प्रथम मतदाता तैयार, श्याम सरन नेगी से मिले इस विधानसभा के चुनाव ऑब्जर्वर