ETV Bharat / city

LEOPARD RESCUE IN KARSOG: करसोग में तेंदुए का रेस्क्यू, कई जानवरों को बनाया निशाना - LEOPARD RESCUE IN KARSOG

करसोग के डमोग गांव में तेंदुए ने रात को बाड़े में घूस कर 8 बकरियों को मौत के घाट उतार दिया. यहां रविवार देर रात तेंदुआ बाड़े में घुस गया और एक साथ बकरियों को मार दिया. इसकी सूचना सोमवार को दोपहर बाद वन विभाग को दी गई, जिसके बाद मंगलवार को सुंदरनगर से टीम घटना स्थल पर पहुंची और एक घंटे में तेंदुए (LEOPARD RESCUE IN KARSOG)का रेस्क्यू किया.

LEOPARD RESCUE IN KARSOG
LEOPARD RESCUE IN KARSOG
author img

By

Published : May 25, 2022, 9:26 AM IST

Updated : May 25, 2022, 10:02 AM IST

करसोग: उपमंडल के तहत उप तहसील बगशाड़ के डमोग गांव में तेंदुए ने रात को बाड़े में घूस कर 8 बकरियों को मौत के घाट उतार दिया. यहां रविवार देर रात तेंदुआ बाड़े में घुस गया और एक साथ बकरियों को मार दिया. इसकी सूचना सोमवार को दोपहर बाद वन विभाग को दी गई, जिसके बाद मंगलवार को सुंदरनगर से टीम घटना स्थल पर पहुंची और एक घंटे में तेंदुए (LEOPARD RESCUE IN KARSOG)का रेस्क्यू किया.

15 दिन से लोग दहशत में: बता दें कि कई दिनों से तेंदुए ने क्षेत्र में आतंक मचा रखा था. यहां पिछले 15 दिनों में तेंदुआ कई भेड़ बकरियों सहित कुत्तों को अपना शिकार बना रहा था. उप तहसील बगशाड़ के तहत मेहरन पंचायत के कांडी गांव में सबसे पहले तेंदुए ने बाड़े में घुसकर पूर्ण सिंह पुत्र भीमी राम की 6 बकरियों को शिकार बनाया. इसके एक सप्ताह बाद तेंदुए ने मेहरन पंचायत के अंतर्गत छीउंड गांव में बाड़े के अंदर घुसकर खेमराज की 5 भेड़ों को अपना शिकार बनाया.

इस घटना के 3 दिन बाद ही तेंदुए ने भनौती गांव में बाड़े में घूस कर कीर्ति शर्मा के भेड़ को मौत के घाट उतार दिया. इस दौरान फलिंडी गांव में भी 2 बकरियों सहित 2 कुत्तों को भी तेंदुएं ने अपना शिकार बनाया. तेंदुए के लगातार हमले से स्थानीय जनता में डर का माहौल था. यही नहीं तेंदुए के डर से लोगों का रात के समय घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया. इसको देखते हुए लोग वन विभाग से पिंजरा लगाए जाने की मांग कर रही थे. हालाकि ,डमोग से तेंदुए का रेस्क्यू किया गया है, लेकिन लोग अभी भी क्षेत्र में तेंदुए की आशंका जता रहे है.

जारी रहेगा सर्च अभियान: करसोग वन खंड अधिकारी कृष्ण भाग नेगी ने बताया कि बाड़े में तेंदुए के कैद होने की सूचना मिलने के बाद सुंदरनगर से रेस्क्यू टीम को बुलाया गया, जिसके बाद करसोग वन विभाग और वाइल्ड लाइफ टीम ने एक घंटे में तेंदुए का रेस्क्यू किया. सर्च अभियान जारी रखा जाएगा. रेस्क्यू टीम में आरएफओ डॉ .कैलाश ठाकुर, पीयूष शर्मा, वन रक्षक देशराज, कमल सैनी व वेटरनरी फार्मासिस्ट चमन शर्मा शामिल रहे.

करसोग: उपमंडल के तहत उप तहसील बगशाड़ के डमोग गांव में तेंदुए ने रात को बाड़े में घूस कर 8 बकरियों को मौत के घाट उतार दिया. यहां रविवार देर रात तेंदुआ बाड़े में घुस गया और एक साथ बकरियों को मार दिया. इसकी सूचना सोमवार को दोपहर बाद वन विभाग को दी गई, जिसके बाद मंगलवार को सुंदरनगर से टीम घटना स्थल पर पहुंची और एक घंटे में तेंदुए (LEOPARD RESCUE IN KARSOG)का रेस्क्यू किया.

15 दिन से लोग दहशत में: बता दें कि कई दिनों से तेंदुए ने क्षेत्र में आतंक मचा रखा था. यहां पिछले 15 दिनों में तेंदुआ कई भेड़ बकरियों सहित कुत्तों को अपना शिकार बना रहा था. उप तहसील बगशाड़ के तहत मेहरन पंचायत के कांडी गांव में सबसे पहले तेंदुए ने बाड़े में घुसकर पूर्ण सिंह पुत्र भीमी राम की 6 बकरियों को शिकार बनाया. इसके एक सप्ताह बाद तेंदुए ने मेहरन पंचायत के अंतर्गत छीउंड गांव में बाड़े के अंदर घुसकर खेमराज की 5 भेड़ों को अपना शिकार बनाया.

इस घटना के 3 दिन बाद ही तेंदुए ने भनौती गांव में बाड़े में घूस कर कीर्ति शर्मा के भेड़ को मौत के घाट उतार दिया. इस दौरान फलिंडी गांव में भी 2 बकरियों सहित 2 कुत्तों को भी तेंदुएं ने अपना शिकार बनाया. तेंदुए के लगातार हमले से स्थानीय जनता में डर का माहौल था. यही नहीं तेंदुए के डर से लोगों का रात के समय घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया. इसको देखते हुए लोग वन विभाग से पिंजरा लगाए जाने की मांग कर रही थे. हालाकि ,डमोग से तेंदुए का रेस्क्यू किया गया है, लेकिन लोग अभी भी क्षेत्र में तेंदुए की आशंका जता रहे है.

जारी रहेगा सर्च अभियान: करसोग वन खंड अधिकारी कृष्ण भाग नेगी ने बताया कि बाड़े में तेंदुए के कैद होने की सूचना मिलने के बाद सुंदरनगर से रेस्क्यू टीम को बुलाया गया, जिसके बाद करसोग वन विभाग और वाइल्ड लाइफ टीम ने एक घंटे में तेंदुए का रेस्क्यू किया. सर्च अभियान जारी रखा जाएगा. रेस्क्यू टीम में आरएफओ डॉ .कैलाश ठाकुर, पीयूष शर्मा, वन रक्षक देशराज, कमल सैनी व वेटरनरी फार्मासिस्ट चमन शर्मा शामिल रहे.

Last Updated : May 25, 2022, 10:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.