सुंदरनगर/मंडीः उपमंडल के डैहर-क्षेत्र में मानसून के चलते नालग ग्राम पंचायत में भारी भूस्खलन से दो मंजिला मकान खतरे की जद में आ गया है. मकान के धरातल मंजिल के दो कमरों में आधा दर्जन पशु भी अंदर फंस गए हैं. मकान को भूस्खलन की चपेट में आने से बचाने के लिए पीड़ित परिवार ने हरसंभव प्रयास किया.
वहीं, पीड़ित प्रताप सिंह ने बताया कि उनके दो मंजिला मकान जिसके एक दर्जन के करीब कमरे हैं और आगे के दो खेत भारी बारिश के बाद भूस्खलन की चपेट में आ गए. जिसके बाद मकान के एक फीट की दूरी तक की सारी जमीन धंस गई है. साथ ही मकान के अंदर बंधे आधा दर्जन के करीब मवेशी भी अंदर ही फंस गए हैं.
मकान व पशुओं को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा चुके हैं, लेकिन क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के कारण भूस्खलन थमने का नाम नहीं ले रहा है. पीड़ित प्रताप सिंह ने इस बारे में पटवारी हलका को भी सूचना देते हुए स्थिति से अवगत करवाया है.
ये भी पढ़ेंः किन्नौर के चेरंग खड्ड में बाढ़ आने से सतलुज में बनी झील, स्किबा गांव को खतरा