ETV Bharat / city

करसोग में भूस्खलन, 6 संपर्क मार्ग बाधित, 6 घंटे बाद खुला शिमला करसोग रोड

landslide in karsog लगातार बरसात होने के कारण करसोग में शिमला करसोग मुख्य मार्ग 6 घंटे तक बाधित रहा. वहीं, 6 संपक मार्गों को अभी तक बहाल नहीं किया जा का है. जानकारी के मुताबिक बारिश के चलते लगातार भूस्खलन होने से प्रशासन को मलबा हटाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

करसोग
करसोग
author img

By

Published : Aug 24, 2022, 12:05 PM IST

करसोग: हिमाचल के जिला मंडी में करसोग में रात (rain in karsog )को हुई भारी बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. यहां पिछले कई घंटों से जारी बारिश की वजह से शिमला-करसोग मुख्यमार्ग करीब छह (Shimla-Karsog highway blocked) घंटे बाधित रहा. राजधानी से जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर 5 से 6 जगह पर भूस्खलन (landslide in karsog) हुआ. जिस कारण शिमला-करसोग सड़क पर सुबह करीब 4 बजे से वाहनों की आवाजाही बंद रही.

6 संपर्क मार्ग भूस्खलन के बाद बंद: जिससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई. हालांकि. सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग ने तुरंत प्रभाव से जेसीबी भेज दी थी, लेकिन कई जगह पर हुए भूस्खलन की वजह से विभाग को भी सड़क पर आए मलबे और पत्थर को हटाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इसके अतिरिक्त उपमंडल के तहत तत्तापानी से शाकरा सड़क भी भूस्खलन से बाधित है. इसी तरह से करसोग में 6 संपर्क मार्ग भूस्खलन के बाद बंद पड़े हैं. करसोग में बारिश का सिलसिला अभी जारी है. ऐसे में उपमंडल में अभी भी भूस्खलन का खतरा बना हुआ है.

करसोग में लगातार भूस्खलन: अधिशासी अभियंता अरविंद (Executive Engineer Arvind Bhardwaj )भारद्वाज ने बताया कि लगातार बारिश से कई जगहों पर भूस्खलन हो रहा है. शिमला-करसोग मुख्य मार्ग भी बाधित (Shimla Karsog main road blocked) हो गया था. जिसे प्राथमिकता के आधार पर वाहनों के लिए खोल दिया गया है. उन्होंने कहा कि भूस्खलन की वजह से अभी 6 संपर्क सड़कें बंद है, जिन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है. लगातार बारिश से कई जगहों पर अभी भी भूस्खलन हो (frequent landslides in karsog) रहा है. बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र (Meteorological Center Shimla) शिमला ने आज (weather update himachal)और कल यानि 25 अगस्त तक (Yellow alert in Himachal today) येलो अलर्ट जारी किया है.

करसोग: हिमाचल के जिला मंडी में करसोग में रात (rain in karsog )को हुई भारी बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. यहां पिछले कई घंटों से जारी बारिश की वजह से शिमला-करसोग मुख्यमार्ग करीब छह (Shimla-Karsog highway blocked) घंटे बाधित रहा. राजधानी से जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर 5 से 6 जगह पर भूस्खलन (landslide in karsog) हुआ. जिस कारण शिमला-करसोग सड़क पर सुबह करीब 4 बजे से वाहनों की आवाजाही बंद रही.

6 संपर्क मार्ग भूस्खलन के बाद बंद: जिससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई. हालांकि. सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग ने तुरंत प्रभाव से जेसीबी भेज दी थी, लेकिन कई जगह पर हुए भूस्खलन की वजह से विभाग को भी सड़क पर आए मलबे और पत्थर को हटाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इसके अतिरिक्त उपमंडल के तहत तत्तापानी से शाकरा सड़क भी भूस्खलन से बाधित है. इसी तरह से करसोग में 6 संपर्क मार्ग भूस्खलन के बाद बंद पड़े हैं. करसोग में बारिश का सिलसिला अभी जारी है. ऐसे में उपमंडल में अभी भी भूस्खलन का खतरा बना हुआ है.

करसोग में लगातार भूस्खलन: अधिशासी अभियंता अरविंद (Executive Engineer Arvind Bhardwaj )भारद्वाज ने बताया कि लगातार बारिश से कई जगहों पर भूस्खलन हो रहा है. शिमला-करसोग मुख्य मार्ग भी बाधित (Shimla Karsog main road blocked) हो गया था. जिसे प्राथमिकता के आधार पर वाहनों के लिए खोल दिया गया है. उन्होंने कहा कि भूस्खलन की वजह से अभी 6 संपर्क सड़कें बंद है, जिन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है. लगातार बारिश से कई जगहों पर अभी भी भूस्खलन हो (frequent landslides in karsog) रहा है. बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र (Meteorological Center Shimla) शिमला ने आज (weather update himachal)और कल यानि 25 अगस्त तक (Yellow alert in Himachal today) येलो अलर्ट जारी किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.