ETV Bharat / city

कारगिल युद्ध पर दिया बयान कांग्रेस उम्मीदवार प्रतिभा सिंह की मानसिकता को दर्शाता है: खुशाल ठाकुर - Congress candidate Pratibha Singh

मंडी लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने चुनावी जनसभा में कारगिल युद्ध को लेकर बयान दिया था. जिसके बाद प्रदेश में सियासत गरमा गई है. उनके बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कारगिल युद्ध के हीरो और बीजेपी के उम्मीदवार खुशाल ठाकुर ने कहा कि इस तरह का बयान कांग्रेस प्रत्याशी की मानसिकता को दर्शाता है.

khushal-thakur-comment-to-pratibha-singhs-statement-on-kargil-war
फोटो.
author img

By

Published : Oct 12, 2021, 1:23 PM IST

Updated : Oct 13, 2021, 7:05 AM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस की उम्मीदवार प्रतिभा सिंह के कारगिल युद्ध को लेकर दिए गए बयान पर प्रदेश में सियासत गरमा गई है. मंगलवार को मंडी सीट से बीजेपी प्रत्याशी रि. ब्रिगेडियर खुशाल सिंह ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध पर दिए गया बयान प्रतिभा सिंह की मानसिकता को दर्शाता है. इस पर वे ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहते हैं.

ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने कहा कि यह दुनिया की पहली ऐसी लड़ाई है जो 16 से 18000 फीट की ऊंचाई पर लड़ी गई और इसमें 527 से अधिक सैनिक शहीद हुए हैं. मंडी व कुल्लू की अगर बात करें तो कारगिल युद्ध में 13 सैनिकों ने अपने प्राण गवाएं हैं. कारगिल युद्ध भारत की प्रतिष्ठा का सवाल था और भारत की सेना ने इसे फतह भी किया.

वीडियो.

कांग्रेस नेताओं द्वारा कारगिल युद्ध को लेकर जो बयानबाजी की जा रही है, वह बिल्कुल भी ठीक नहीं है. क्योंकि विपरीत परिस्थितियों में भारत की सेना ने पाकिस्तान का मुकाबला किया था. वहीं, उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद स्वर्गीय राम स्वरुप शर्मा ने मंडी क्षेत्र में जो भी विकास कार्य शुरू किए थे, चुनाव में जीतने के बाद उन्हें जल्द से जल्द पूरा करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.

बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि लग घाटी के भुभु जोत पर भी टनल निर्माण की बात स्वर्गीय सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कही थी. यह टनल सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है और कुल्लू व जोगिंदर नगर की दूरियां भी इस टनल के निर्माण होने से घट जाएंगी. ऐसे में टनल का निर्माण कराना भी उनकी प्राथमिकता में शामिल रहेगा.

ये भी पढ़ें: पंजाब की तर्ज पर हिमाचल में भी चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति की आयु सीमा 58 वर्ष करने की मांग

मंडी: हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस की उम्मीदवार प्रतिभा सिंह के कारगिल युद्ध को लेकर दिए गए बयान पर प्रदेश में सियासत गरमा गई है. मंगलवार को मंडी सीट से बीजेपी प्रत्याशी रि. ब्रिगेडियर खुशाल सिंह ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध पर दिए गया बयान प्रतिभा सिंह की मानसिकता को दर्शाता है. इस पर वे ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहते हैं.

ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने कहा कि यह दुनिया की पहली ऐसी लड़ाई है जो 16 से 18000 फीट की ऊंचाई पर लड़ी गई और इसमें 527 से अधिक सैनिक शहीद हुए हैं. मंडी व कुल्लू की अगर बात करें तो कारगिल युद्ध में 13 सैनिकों ने अपने प्राण गवाएं हैं. कारगिल युद्ध भारत की प्रतिष्ठा का सवाल था और भारत की सेना ने इसे फतह भी किया.

वीडियो.

कांग्रेस नेताओं द्वारा कारगिल युद्ध को लेकर जो बयानबाजी की जा रही है, वह बिल्कुल भी ठीक नहीं है. क्योंकि विपरीत परिस्थितियों में भारत की सेना ने पाकिस्तान का मुकाबला किया था. वहीं, उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद स्वर्गीय राम स्वरुप शर्मा ने मंडी क्षेत्र में जो भी विकास कार्य शुरू किए थे, चुनाव में जीतने के बाद उन्हें जल्द से जल्द पूरा करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.

बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि लग घाटी के भुभु जोत पर भी टनल निर्माण की बात स्वर्गीय सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कही थी. यह टनल सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है और कुल्लू व जोगिंदर नगर की दूरियां भी इस टनल के निर्माण होने से घट जाएंगी. ऐसे में टनल का निर्माण कराना भी उनकी प्राथमिकता में शामिल रहेगा.

ये भी पढ़ें: पंजाब की तर्ज पर हिमाचल में भी चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति की आयु सीमा 58 वर्ष करने की मांग

Last Updated : Oct 13, 2021, 7:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.