मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा मंडी को लेकर दिए जा रहे बयान 'मंडी हमारी है और हमारी ही रहेगी' पर पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने पलटवार किया है. वीरवार को मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कौल सिंह ठाकुर ने सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि 'जयराम जी मंडी सिर्फ आपकी ही नहीं बल्कि पूरे जिले के लोगों की है, यहां के मतदाताओं की है.
पत्रकार वार्ता के दौरान कौल सिंह ठाकुर ने विकास कार्यों को लेकर भी जयराम ठाकुर को घेरा है. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर अपने ही गृह जिले के साथ भेदभाव कर रहे हैं. जिला में सिर्फ दो ही चुनाव क्षेत्रों में विकास के कार्य हो रहे हैं जबकि बाकी जिले को नजर अंदाज किया जा रहा है.
वहीं, भाजपा प्रत्याशी को लेकर भी उन्होंने तीखे जुबानी हमले बोले. उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपना प्रत्याशी द्रंग क्षेत्र से इसलिए दिया ताकि वे द्रंग से बाहर न निकल सकें, जबकि ऐसा होने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि उपचुनावों में कांग्रेस पार्टी मंडी लोकसभा व तीनों विधानसभा पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी.
कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि द्रंग के जिस क्षेत्र से ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर संबंध रखते हैं वहीं के ही लोग उनके खिलाफ है. फोरलेन प्रभावितों को लेकर जो आंदोलन उन्होंने बीच में छोड़ा था उसको लेकर लोगों में गुस्सा है. पत्रकार वार्ता के दौरान कौल सिंह ठाकुर ने सुखराम परिवार को भी सलाह दे डाली. उन्होंने कहा कि सुखराम और उनके पोते आश्रय शर्मा को कांग्रेस में ही रहकर काम करना चाहिए. अब ये लोग दोबारा से कांग्रेस पार्टी में आ गए हैं तो यहीं पर रहकर इन्हें पार्टी के लिए काम करना चाहिए.
इस मौके पर कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष व पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी, जिला परिषद सदस्य चंपा ठाकुर, कांग्रेस कमेटी शहरी इकाई अध्यक्ष अनिल सेन सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- कंगना रनौत को मंडी से BJP उम्मीदवार बनाकर सोशल मीडिया पर फर्जी लिस्ट जारी, साइबर थाने में मामला दर्ज