मंडीः जिला मंडी के क्लस्टर विश्वविद्यालय को राज्य विश्वविद्यालय बनाने की मांग के समर्थन में चलाए गए हस्ताक्षर अभियान के 10वें दिन स्टार कबड्डी खिलाड़ी महेंद्र ठाकुर ने विद्यार्थी परिषद की मांगों को समर्थन दिया. बता दें कि मंडी के ऐतिहासिक सेरी मंच पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई मंडी के द्वारा इन दिनों हस्ताक्षर अभियान चलाया गया है.
एबीवीपी का कहना है कि यदि मंडी में राज्य विश्वविद्यालय खोला जाता है तो मंडी जिला के साथ ही अन्य जिलों के छात्रों को भी इसका लाभ मिलेगा. स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी में बंगलुरू बुल्स टीम की ओर से अपना नाम चमकाने वाले महेन्द्र सिंह ठाकुर ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के हस्ताक्षर अभियान को समर्थन करते हुए विद्यार्थी परिषद के इस अभियान की सराहना की.
उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के द्वारा यह एक महत्व पूर्ण अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय के शुरू होन से यहां के स्थानीय युवाओं और ग्रामीण इलाकों के छात्रों को यहीं पर ही उच्च शिक्षा उपलब्ध होगी.
उन्होंने बताया कि कल्सटर विश्वविद्यालय को राज्य विश्वविद्यालय बनाया जाता है तो राज्य के अनेक युवाओं को को अपनी उच्च शिक्षा पूरी नहीं कर पाते थे उन्हें भी अपनी शिक्षा पूरी करने का मौका मिलेगा. गौरतलब है कि मंडी जिला में एबीवीपी के द्वारा क्लस्टर विश्वविद्यालय को राज्य विश्वविद्यालय बनाने की मांग जोरों से की जा रही है, एबीवीपी का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती है तब तक वह आंदोलन करते रहेंगे.
ये भी पढ़ें- 108 एंबुलेंस सेवा में बदली जाएंगी 38 एंबुलेंस, जानें जयराम कैबिनेट के अहम फैसले
ये भी पढ़ें- पांवटा साहिब में रविवार को देर रात बदमाशों ने चलाई गोलियां, बाल-बाल बची 2 लोगों की जान