धर्मपुर/मंडी: धर्मपुर और जोगिंद्रनगर में तीन कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद संबंधित पंचायतों व गांवों को कंटेनमेंट और बफर जोन घोषित कर दिया है. करीब दस हजार की आबादी इस दायरे में आएगी. कंटेनमेंट जोन में आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. जबकि बफर जोन में प्रतिबंधित आवाजाही रहेगी.
कंटेनमेंट और बफर जोन में जरूरत के सामान की प्रशासन होम डिलीवरी करेगा. उधर, धर्मपुर के कोरोना पाजिटिव रोगियों को कोविड केयर सेंटर में देर शाम शिफ्ट किया गया है. धर्मपुर की करीब सात हजार और जोगिंद्ररगर की करीब तीन हजार की आबादी कंटेनमेंट और बफर जोन में आएगी.
डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि कंटेनमेंट और बफर जोन में नियमानुसार व्यवस्था रहेगी. प्रशासन की ओर से लगाई गई पाबंदियों को तोड़ने पर कार्रवाई होगी.
सकलाना के तीन वार्ड और दतवाड़ पंचायत कंटेनमेंट जोन में
सकलाना के तीन वार्ड कंटेनमेंट जोन में शामिल किए गए हैं. यह वार्ड नंबर एक, दो और तीन हैं, जबकि इसी पंचायत के भदराणा और गहरा गांव को बफर जोन और समौड़ पंचायत के वार्ड एक को बफर जोन में शामिल किया गया है. यहां 2500 के करीब आबादी है.
इसके अलावा संधोंल में पूरी ग्राम पंचायत दतवाड़, सोहर के वार्ड नंबर तीन व संधोल पंचायत के वार्ड नंबर पांच को कटेंनमेंट जोन व संधोल और घनाला को बफर जोन घोषित किया गया है. यहां की आबादी करीब 3500 है.
वार्ड नंबर सात और शानन क्षेत्र कंटेनमेंट जोन में शामिल
जोगिंद्रनगर नगर परिषद का वार्ड नंबर सात और शानन प्रोजेक्ट का एरिया कंटेनमेंट जोन में शामिल किया गया है. इसके अलावा बफर जोन में जिमजिमा गांव, कोपड़ गांव, अप्रोच रोड, हराबाग का नकेड और तीन व चार नंबर वार्ड, अवायर गांव को शामिल किया गया है. यहां करीब तीन हजार की आबादी है. देर शाम तक एसडीएम अमित मैहरा व उनकी टीम ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया.