मंडी: हिमाचल राज्य महिला आयोग ने बुधवार को मंडी में उपायुक्त कोर्ट में महिला आयोग की अदालत लगाई (HP State Women Commission). इस दौरान महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. डेजी ठाकुर की अध्यक्षता में लगाई गई इस अदालत में महिलाओं से संबंधित विभिन्न मामलों की सुनवाई एवं निपटारा किया गया. मामलों की सुनवाई एवं उनका निपटारा करने के उपरांत डॉ. डेजी ठाकुर ने बताया कि अदालत के समक्ष 22 मामले सुनवाई के लिए रखे गए थे, जिनमें से 11 मामलों (Daisy Thakur in Mandi) का निपटारा कर दिया गया है. जबकि शेष पर आगे कार्रवाई की जाएगी.
इससे पहले डॉ. डेजी ठाकुर ने नेरचौक के लूणापाणी स्थित महिला सुधार गृह (Women Correctional Home at Lunapani) का निरीक्षण भी किया. उन्होंने वहां रह रही महिलाओं से बातचीत की और उनका कुशलक्षेम जाना. उन्होंने सुधार गृह प्रबंधन को वहां रह रही महिलाओं की समुचित देखभाल को लेकर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश भी (Women Commission camp in Mandi) दिए.
डॉ. डेजी ठाकुर ने महिलाओं से अपने अधिकारों को लेकर सजग रहने और महिला हितों के संरक्षण लिए बनाए गए कानूनों की जानकारी रखने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि महिला आयोग का उद्देश्य महिलाओं (Daisy Thakur Women Commission Court) का उत्पीड़न व घरेलू हिंसा (Domestic violence cases in Himachal) को रोकने के साथ उनके अधिकारों की सुरक्षा करना है. इस मौके सहायक जिला न्यायवादी एवं आयोग के कानून अधिकारी अनुज वर्मा और महिला एवं बाल विकास विभाग मंडी की जिला कार्यक्रम अधिकारी अंजु बाला उनके साथ रही.
ये भी पढ़ें: Illegal Mining in Paonta Sahib: भूपपुर में 4 ट्रैक्टर सीज, चालकों से वसूला 30 हजार का जुर्माना