ETV Bharat / city

सिलेंडर फटने से मकान जलकर राख, कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे आ गया गरीब परिवार - करसोग में सिलेंडर फटा

करसोग की परलोग पंचायत के तहत परलोग गांव में सिलेंडर फटने से एक कमरे का कच्चा मकान जलकर राख हो गया. प्रशासन की तरफ से पीड़ित परिवार को फौरी राहत के तौर पर 10 हजार की धन राशि जारी की गई. इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, जबकि घर का एक कमरा जकलर राख हो गया है.

cylinder burst in karsog
cylinder burst in karsog
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 9:53 PM IST

करसोगः उपमंडल करसोग की परलोग पंचायत के तहत परलोग गांव में सिलेंडर फटने से एक कमरे का कच्चा मकान जलकर राख हो गया. ऐसे में चार सदस्यों का एक गरीब परिवार कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे रातें कटने के लिए मजबूर हो गया है.

प्रशासन ने 10 हजार की फौरी राहत जारी कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक वीरवार को भूतेश्वर पुत्र धर्म दास के मकान में गैस सिलेंडर आग लगने से फट गया. जिस कारण उसका एक कमरे का मकान पूरी तरह से जल गया. जीवन यापन करने के लिए कमरे के अंदर रखा गया जरूरी सामान भी आग की तेज लपटों की भेंट चढ़ गया. घटना के वक्त घर पर भूतेश्वर की दो बेटियां ही थी. जो घर के बाहर बैठी थी.

उसकी पत्नी खेत में काम करने गई थी. सिलेंडर के धमाके की आवाज सुनकर दोनों बेटियों पूरी तरह डर गई और उन्होंने चिल्लाना शुरू कर दिया. इस पर खेत में काम करने गई भूतेश्वर की पत्नी भी भागती घटना स्थल पर पहुंची. इतने में गांव के लोग भी सहायता के लिए मौके पर पहुंचे, लेकिन लोगों के काफी प्रयासों के बाद भी मकान को आग की लपटों से बचाया नहीं जा सका.

घर का एक कमरा जकलर राख

भूतेश्वर पेशे से मिस्त्री का कार्य कर परिवार का गुजारा चलाता है. गनीमत ये रही कि इस दौरान किसी भी प्रकार का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, जबकि घर का एक कमरा जकलर राख हो गया. लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी, जिस पर हल्का पटवारी मौके पर नुकसान का आंकलन करने भेजा गया. प्रशासन की तरफ से पीड़ित परिवार को फौरी राहत के तौर पर 10 हजार की धन राशि जारी की गई.

10 हजार की फौरी राहत दी गई

नायब तहसीलदार करसोग रजत शर्मा ने बताया कि परलोग में सिलेंडर फटने से एक मकान आग की भेंट चढ़ गया. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को 10 हजार की फौरी राहत दी गई है. आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें- CM जयराम ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाकात, इस कार्यक्रम में शामिल होने का किया आग्रह

करसोगः उपमंडल करसोग की परलोग पंचायत के तहत परलोग गांव में सिलेंडर फटने से एक कमरे का कच्चा मकान जलकर राख हो गया. ऐसे में चार सदस्यों का एक गरीब परिवार कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे रातें कटने के लिए मजबूर हो गया है.

प्रशासन ने 10 हजार की फौरी राहत जारी कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक वीरवार को भूतेश्वर पुत्र धर्म दास के मकान में गैस सिलेंडर आग लगने से फट गया. जिस कारण उसका एक कमरे का मकान पूरी तरह से जल गया. जीवन यापन करने के लिए कमरे के अंदर रखा गया जरूरी सामान भी आग की तेज लपटों की भेंट चढ़ गया. घटना के वक्त घर पर भूतेश्वर की दो बेटियां ही थी. जो घर के बाहर बैठी थी.

उसकी पत्नी खेत में काम करने गई थी. सिलेंडर के धमाके की आवाज सुनकर दोनों बेटियों पूरी तरह डर गई और उन्होंने चिल्लाना शुरू कर दिया. इस पर खेत में काम करने गई भूतेश्वर की पत्नी भी भागती घटना स्थल पर पहुंची. इतने में गांव के लोग भी सहायता के लिए मौके पर पहुंचे, लेकिन लोगों के काफी प्रयासों के बाद भी मकान को आग की लपटों से बचाया नहीं जा सका.

घर का एक कमरा जकलर राख

भूतेश्वर पेशे से मिस्त्री का कार्य कर परिवार का गुजारा चलाता है. गनीमत ये रही कि इस दौरान किसी भी प्रकार का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, जबकि घर का एक कमरा जकलर राख हो गया. लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी, जिस पर हल्का पटवारी मौके पर नुकसान का आंकलन करने भेजा गया. प्रशासन की तरफ से पीड़ित परिवार को फौरी राहत के तौर पर 10 हजार की धन राशि जारी की गई.

10 हजार की फौरी राहत दी गई

नायब तहसीलदार करसोग रजत शर्मा ने बताया कि परलोग में सिलेंडर फटने से एक मकान आग की भेंट चढ़ गया. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को 10 हजार की फौरी राहत दी गई है. आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें- CM जयराम ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाकात, इस कार्यक्रम में शामिल होने का किया आग्रह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.