धर्मपुर/मंडी: हिमाचल किसान सभा खण्ड कमेटी धर्मपुर के प्रतिनिधि मण्डल ने बुधवार को एसडीएम के माध्य्म से मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा. जिसका नेतृत्व जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह और किसान सभा के खण्ड अध्यक्ष रणताज राणा ने किया.
मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में कई मांगें रखी गई हैं जैसे धर्मपुर खण्ड के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में एक्स-रे और लैब सुविधा के साथ खाली पदों को भरने की मांग की गई. इसके अलावा बंदरों और सुअरों से फसलों को बचाने की व्यवस्था करने की भी मांग की गई.
वहीं, टिहरा, चोलथरा और सज्यायोपिपलू में राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा खोलने, कांगो का गहरा सड़क को जल्दी पक्का करने, चोलथरा और टिहरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए एम्बुलेंस रोड़ बनाने, चोलथरा में मॉडल स्कूल खोलने की मांग की गई.
इसके अलावा बिजली, कृषि और बागवानी विभाग में खाली पदों को भरने, आईपीएच में भर्ती किये गए मजदूरों को रेगुलर करने के लिए पॉलसी बनाने, बस किराये और बिजली की दरों में की गई वृद्धि को वापस लेने, राशन की सब्सिडी में की गई कटौती वापस लेने, मनरेगा में 120 दिनों का रोजगार और मजदूरी 300 रुपये दैनिक करने की भी मांग की गई.
ये भी पढ़ेंः शिमला में प्रवेश से पहले करवाना होगा पंजीकरण, मरीजों को मिलेगी होम आइसोलेशन सुविधा